अनुषा दांडेकर बिना शादी किए बनी मां, लिटिल बेबी की फोटो शेयर कर गॉड डॉटर से कराया इंट्रोड्यूस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुषा दांडेकर बिना शादी किए बनी मां, लिटिल बेबी की फोटो शेयर कर गॉड डॉटर से कराया इंट्रोड्यूस

फेमस वीजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर अपने लेटेस्ट पोस्ट के चलते सुर्खियों में छा गयी है। अपनी बोल्डनेस

फेमस वीजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर अपने लेटेस्ट पोस्ट के चलते सुर्खियों में छा गयी है। अपनी बोल्डनेस की वजह से मशहूर अनुषा ने अब फैन्स को एक क्यूट सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिनमे वो एक क्यूट एंजेल के साथ नज़र आ रही है। इन तस्वीरो के साथ उन्होंने अनाउंस किया कि ये बेबी उनकी गॉड डॉटर है। 
बेबी के साथ अनुषा बड़े प्यार से खेलती हुई दिख रही हैं। जिंदगी का नया सफर शुरू करने पर फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कुछ फैन्स कन्फ्यूज भी नजर आए उन्होंने कमेंट सेक्शन में पूछा कि क्या उन्होंने बेटी को गोद लिया है।

अनुषा एक तस्वीर में बेबी को गोद में उठाए हुए हैं। एक वीडियो में वह बेबी के हाथ पर किस कर रही हैं। पोस्ट के साथ अनुषा ने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार मेरी एक छोटी बेटी है जिसे मैं अपना कह सकती हूं।… मेरी एंजेल को इंट्रोड्यूस करती हूं, मेरी Goddaughter, सहारा। मेरी जिंदगी का बेशुमार प्यार। मैं तुम्हारा पूरा-पूरा ध्यान रखूंगी, तुम्हें थोड़ा बिगाडूंगी और हमेशा तुम्हे हर मुसीबत से प्रोटेक्ट करूंगी। मेरी बेबी गर्ल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। आपकी GOD Mummy।’

1654320740 285394749 2849187502055166 2757263926643251390 n
अनुषा के इस पोस्ट के बाद कई लोगो को लगा कि उन्होंने बेटी गोद ली है लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर बाद में लिखा, सभी ने इतना प्यार दिया। यह बहुत प्यारा है लेकिन वो मेरी GOD DAUGHTER है। इसलिए उसे मैं अपना कह सकती हूं। 
1654320708 anusha
अनुष्का के बाद में एक और पोस्ट किया और बेबी सहारा की असली मम्मी और दादी के साथ तस्वीर शेयर कर लोगो की गलतफैमी दूर कर दी। उन्होंने लिखा, ‘मै गॉड मदर हूं मतलब मै हमेशा इसका ध्यान रखूंगी जब भी मेरी बेस्टफ्रेंड या सहारा को मेरी ज़रूरत होगी, सहारा पूरी ज़िन्दगी तक! इसीलिए ये मेरी बेटी जैसी है। पर असली बेटी नहीं है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।