Anurag Kashyap ने एक्स-वाइव्स संग शेयर की फोटो, Aarti Bajaj और Kalki Koechlin को बताया अपना पिलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anurag Kashyap ने एक्स-वाइव्स संग शेयर की फोटो, Aarti Bajaj और Kalki Koechlin को बताया अपना पिलर

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की दो बार शादी टूट चुकी है,लेकिन इसके बावजूद अनुराग अपनी दोनों एक्स वाइफ्स के

अनुराग कश्यप  बॉलीवुड
इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर में से एक है। अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म
दोबाराजल्द ही रिलीज होने वाली है जिसके चलते वो इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी
है।
फिल्म प्रमोशन के दौरान ही
अनुराग कश्यप
की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो अब सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर हर कोई अब अनुराग कश्यप
की तारीफ कर रहा
है।

1660731063 article l 202072076052121921000

अनुराग कश्यप  अपनी
फिल्मों को लेकर जितनी सुर्खियां बटोरते है, उससे भी कहीं ज्यादा उनकी पसर्नल और लव
लाइफ चर्चा में रहती है। अनुराग कश्यप ने आरती बजाज से साल 
1997 में शादी की थी। शादी के लगभग 12 साल बाद इन दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद फिल्ममेकर का नाम
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन के साथ जुड़ने लगा और साल
2011 में अनुराग और कल्कि ने शादी भी कर ली। शादी के 4 साल बाद ही साल 2015 में इन दोनों का भी तलाक हो गया।

अनुराग कश्यप की
दो बार शादी टूट चुकी है,लेकिन इसके बावजूद अनुराग अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ काफी खुश नजर आते है। अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी
दोनों एक्स वाइव्स के साथ नजर रहे है। तस्वीर में अनुराग कश्यप, आरती बजाज और कल्कि
कोचलिन साथ में काफी खुश नजर आ रहे है। इस तस्वीर के साथ अनुराग ने एक मजेदार
कैप्शन भी लिखा
, ‘मेरे दो पिलर्स

1660730457 screenshot 2

1660730467 screenshot 4

1660730474 screenshot 3

1660730482 screenshot 5

फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग
पर कुब्रा सैत
, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अलाया एफ, आकांक्षा रंजन, करिश्मा शर्मा, शमा सिकंदर और कई और सितारे शिरकत करने पहुंचे
हुए थे। इसी स्क्रीनिंग के दौरान ही अनुराग कश्यप की मुलाकात अपनी दोनों एक्स वाइव्स से हुई। इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे है।
इस फोटो पर अनुराग और आरती की बेटी आलिया ने कमेंट करते हुए लिखा
, ‘आयकोनिक, तो वहीं एक्ट्रेस कुब्रा
सैत ने लिखा
, ‘बेस्ट

1660731049 pjimage 69 1

अनुराग कश्यप के
निर्देशन में बनने वाली फिल्म
दोबारा‘ 19
अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली है। अनुराग कश्यप और तापसी
पन्नू तीसरी बार एक फिल्म के लिए साथ आए है। इससे पहले फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ में दोनों काम करने के लिए साथ आए थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।