तापसी पन्नू को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी कहने पर रंगोली चंदेल पर भड़के निर्देशक अनुराग कश्यप ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी कहने पर रंगोली चंदेल पर भड़के निर्देशक अनुराग कश्यप !

रंगोली का ये ट्वीट फिल्म निर्देशक अनुराज कश्यप को बेहद नागवार गुजरा जो की तापसी के बहुत अच्छे

हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर लॉच हुआ और ये ट्रेलर फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आया। वरुण धवन और तापसी पन्नू जैसे फिल्म स्टार्स ने खुलकर इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ सोशल मीडिया पर की। 
1562231661 film star
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर कंगना के फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। तापसी ने लिखा , ” ये बेहद शानदार है, हमेशा आपसे बेहतर उम्मीदें की जाती है और ये परफॉरमेंस – लुक प्रशंसनीय है। “
1562231673 1
इस ट्वीट पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल जो अक्सर सेलिब्रिटीज खरी खोटी सुनाने के लिए जानी जाती है उन्होंने तापसी को भी उनके ट्वीट के लिए निशाने पर ले लिया। 
1562231681 2
रंगोली ने तापसी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “कुछ लोग कंगना को कॉपी करके ही अपनी दुकान चलाते है। मगर प्लीज नोट इन्हे इतनी समझ नहीं है की ट्रेलर की तारीफ करते हुए कंगना का नाम तक नहीं लिखा। मैं सुना था की तापसी ने ये कहा था की कंगना को डबल फ़िल्टर की जरुरत है और तापसी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना चाहिए। 
1562231691 3
रंगोली का ये ट्वीट फिल्म निर्देशक अनुराज कश्यप को बेहद नागवार गुजरा जो की तापसी के बहुत अच्छे दोस्त भी है। अनुराग कश्यप तापसी पन्नू के बचाव में आये और उन्होंने रंगोली पर पलटवार करते हुए ट्वीट लिखा , ” बस करो रंगोली , ये बहुत ज्यादा हो रहा है।
1562231700 anurag kashyap
अनुराज कश्यप ने आगे लिखा , ” ये बेहद हताशाजनक बात है और मैं नहीं जनता की क्या कहूं ! मैंने आपकी बहन और तापसी दोनों के साथ काम किया है। ट्रेलर की तारीफ का मतलब सिर्फ ट्रेलर नहीं बल्कि पूरी फिल्म टीम की तारीफ करना था जिसमे कंगना भी शामिल है।  
1562231710 6
फिलहाल रंगोली ने अब तक अनुराग कश्यप को कोई जवाब तो नहीं दिया है पर देखना दिलचस्प होगा की ये लड़ाई आगे कहाँ तक जाती है। फिल्म की बात की जाए तो ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।