सुपर डांसर के सेट पर अनुराग बसु को सताने लगी शिल्पा शेट्टी की कमी, मैसेज कर पूछा शो पर कब लौटेंगी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर डांसर के सेट पर अनुराग बसु को सताने लगी शिल्पा शेट्टी की कमी, मैसेज कर पूछा शो पर कब लौटेंगी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्र की गिरफ्तारी के बाद से वो डांसिग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-4′

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ की वजह से इन दिनों उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी डिस्टब चल रही है। पति राज कुंद्र की गिरफ्तारी के बाद से वो डांसिग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-4’ से गायब है। शिल्पा लंबे से इस शो की जान बनीं हुईं थीं। शो के कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि जज भी शिल्पा की कमी को काफी मिस कर रहे हैं। शिल्पा की गैर मौजूदगी में शो में हर हफ्ते उनकी जगह बॉलीवुड के कई सेलेब्स गेस्ट जज बनकर पहुंच रहे हैं। 
1629182005 027388213fb65dbf77ed550cf955f7e5
इसी बीच अब ​’सुपर डांसर-4′ के जज अनुराग बसु ने शो में ​शिल्पा की गौरमौजूदगी पर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया से बात करते हुए अनुराग बसु ने कहा, ‘जी हां, हम सभी इस सेट पर शिल्पा को बेदह मिस कर रहे हैं। न सिर्फ मैं बल्कि पूरी टीम शिल्पा को दिल से याद कर रही है। सबके साथ शिल्पा की एक अगल बॉन्डिंग बनीं हुई है। सिर्फ हम तीन जज ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े बाकी लोगों के साथ भी हमारा अच्छा बॉन्ड है। शिल्पा जल्द से जल्द शो में लौंट आएं और दोबारा एक परिवार की तरह इस शो की रौंनक बढ़ाएं।’
1629182027 shilpa shetty kundra anurag basu
वहीं शो में शिल्पा शेट्टी की वापसी को लेकर भी अनुराग बसु से सवाल पूछा गया। इस सवाल पर अनुराग ने कहा, ‘मुझे इस बारें में नहीं पता कि शिल्पा शो पर कब वापस आएंगी। हालांकि मैंने उन्हें मैसेज किया था कि वह शो पर कब लौटेंगी? लेकिन शिल्पा ने इस मैरेज का कोई रिप्लाई नहीं किया। इसलिए फिलहाल मुझे नहीं पता कि वो कब आएंगी, लेकिन हम सब यही उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द शो में आएं।’
आपको बता दे, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बीते कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंस बना रखा हैं। जब से उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के अरोप में गिरफ्तारी हुए हैं, तब से शिल्पा पब्लिक अपीयरेंस से बच रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने डासिंग रियलिटी शो से भी दूरी बना रखी हैं। वही 15 अगस्त को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी पहली बार नजर आई थीं। इस दिन वो एक कोविड -19 फंड- रेजर प्रोग्राम का हिस्सा बनी थी। इस दौरान शिल्पा योग, प्राणायाम के बारें में लोगों को जानकारी देती दिखीं थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।