अनुपमा की राखी दवे यानी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, क्या है वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपमा की राखी दवे यानी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, क्या है वजह?

तसनीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। तसनीम शेख ने कुछ दिनों के लिए

इन दिनों टीवी पर एक शो छाया हुआ है जिसका नाम है ‘अनुपमा’। ऑडियंस को ये शो इतना पसंद आ रहा है कि लोग टीवी के सामने से हटने को ही तैयार नहीं है। टीआरपी की लिस्ट में यह टॉप में बना रहता है। इसके हर एक कलाकार से फैंस खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। सोशल मीडिया कनेक्ट रहने का एक बेहतरीन माध्यम है लेकिन कई बार सितारे ब्रेक लेकर खुद के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। 
1637921543 tasnnimm
अब इसी कड़ी में ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस तसनीम शेख का नाम जुड़ गया है। तसनीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। तसनीम शेख ने कुछ दिनों के लिए यह ब्रेक लिया है। उन्होंने लिखा- ‘एक छोटे से ब्रेक के बाद मिलते हैं दोस्तों।’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना।’ आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया।

उनके इस पोस्ट पर ‘रामायण’ में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने कमेंट किया- ‘कहां जा रही हो तुम?’ एक फैन ने लिखा- ‘अनुपमा में तो आती नहीं हो और अब यहां से भी जा रही हो, तुस्सी ना जाओ।’ एक यूज़र ने लिखा- ‘कहां जा रहे हो मैम?’ एक ने कहा- ‘बोलकर तो जाना था, मत जाओ।’ 

1637921552 tassnim sheikh 1
आपको बता दे, ‘अनुपमा’ में तसनीम राखी दवे का निगेटिव किरदार निभाती हैं। अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। वह पिछले कुछ समय से शो से दूर हैं। मीडिया से बात करते हुए तसनीम ने कहा था कि ‘मेरे पति का काफी वक्त शिप पर बीतता है। मेरे ससुर शहर से बाहर हैं इसलिए मुझे अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए घर पर रहना होगा। मेरी बेटी हमेशा मेरी प्रायोरिटी रही है इसलिए मैंने टीवी से ब्रेक लिया है। ससुर के लौटने के बाद मैं शूटिंग शुरू करूंगी।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।