Anupamaa स्टार Gaurav Khanna ने वाइफ को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anupamaa स्टार Gaurav Khanna ने वाइफ को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

टीवी एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों खबरों में हैं। उन्होंने एक कार खरीदी है जिसकी वीडियो उनकी पत्नी

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर गौरव खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। छोटे पर्दे पर अनुपमा सीरियल जब से शुरु हुआ है तभी से ये टीआरपी लिस्ट में फर्स्ट पॉजिशन हथियाए बैठा है। गौरव खन्ना सीरियल में अपने किरदार अनुज के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड किया करते हैं।
1683441803 329868710 151530367383078 7732747383185987250 n
अनुज यानि गौरव खन्ना की  लाखों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग हैं। भले ही सीरियल में अनुज का किरदार अपनी वाइफ अनुपमा से बहुत प्यार करता है और रियल लाइफ में भी गौरव उतने ही अच्छे पति हैं। जी हां, गौरव असल जिदंगी में भी अपनी बीवी को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। इसका सबूत खुद उनकी वाइफ आकांक्षा खन्ना ने सोशल मीडिया पर दिया है।
1683441742 343131414 3373662576232139 5548997701027543604 n
दरअसल, गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ को एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है। आकांक्षा खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक कार के शोरूम का है जिसमें कपल अपनी नई कार की झलक फैन्स को दिखा रहे हैं। गौरव ने SUV कार खरीदी है जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। वीडियो शेयर करने के साथ आकांक्षा का कैप्शन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। 

अपनी नई कार की झलक फैंस के साथ शेयर करने के साथ एक्टर की वाइफ ने कैप्शन में लिखा, “तो यह हुआ …इतने अविश्वसनीय गिफ्ट के लिए मेरे हसबैंक गौरव खन्ना को धन्यवाद … हॉटव्हील्स।” इस पोस्ट पर कपल के सेलेब्स फ्रेंड्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। गौरव की ऑनस्क्रीन वाइफ रुपाली गांगुली ने भी इस पर रिएक्ट किया है। रुपाली गांगुली ने कमेंट में लिखा, ‘वाह, बधाई हो।’ 
1683441936 screenshot 1
1683441940 screenshot 2
1683441944 screenshot 3
1683441947 screenshot 4
1683441952 screenshot 5
बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गौरव की वाइफ आकांक्षा ने लंबे समय तक छोटे पर्दे से दूर रहने की वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि ” पहले मैं शो करती थी और अब मैं शो करने का इंतजार कर रही हूं। कुछ भी मुझे टेलीविजन से दूर नहीं रख रहा है। मैं बहुत सारे ऑडिशन देती हूं लेकिन मुझे लगता है कि लोग मेरे ऑडिशन को पसंद नहीं कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।