कम स्क्रीन टाइम मिलने पर क्या वनराज मेकर्स से खफा हैं? इस पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन Is Vanraj Angry With The Makers For Getting Less Screen Time? Sudhanshu Pandey's Reaction On This
Girl in a jacket

Anupamaa : कम स्क्रीन टाइम मिलने पर क्या वनराज मेकर्स से खफा हैं? इस पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

Anupamaa : टीवी सीरियल अनुपमा हर दिन एक नए मोड़ से गुजर रहा है शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की पांच साल बाद मुलाकात हो चुकी है वहीं, शो की लीड रोल अनुपमा के अलावा भी मेकर्स सभी कैरेक्टर पर ध्यान देते हैं वहीं, अनुपमा के पहले पति वनराज को शो में कम स्क्रीन टाइम मिल रहा है

sudhanshu pandey 1 16766171594x3 1 9

 

 

वनराज को शो में कम स्क्रीन टाइम मिल रहा

Anupamaa : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में एक्टर सुधांशु पांडे, वनराज का रोल निभाते दिख रहे हैं शो की शुरुआत में अनुपमा के लीड रोल ‘रुपाली गांगुली’ के साथ वनराज के किरदार ‘सुधांशु पांडे’ का स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा था. वहीं, शो में गौरव खन्ना के किरदार अनुज कपाड़िया की एंट्री से, सुधांशु पांडे का स्क्रीन टाइम कम हो गया है, शो में लगातार कई नए किरदारों की एंट्री भी हुई है

 

8 Lesser Known Facts About Rupali Gangulis Onscreen Husband Sudhanshu Pandey AMP 610d250a591cf

कम स्क्रीन टाइम पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने कम स्क्रीन टाइम मिलने को लेकर अपनी बात रखी है सुधांशु पांडे ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं उन्हें कोई शिकवा नहीं है उन्हें कितना स्क्रीन टाइम मिल रहा है एक्टर ने कहा कि ‘मैं ये जानता हूं कि ये एक डेली सोप है मेकर्स केवल एक किरदार पर फोकस करके शो नहीं चला सकते’ क्यिंकि एक समय के बाद उबाऊ लगने लगता हैं

74547987

सुधांशु पांडे को काम से कोई दिक्कत नहीं

सुधांशु पांडे ने कहा कि ‘अनुपमा के किरदार के बिना स्टोरी नहीं चल सकती। लेकिन, शो में मेल किरदार नहीं होगा, तो कहानी पूरी सपाट हो जाएगी.’ एक्टर ने कहा कि ‘जब मेकर्स शो को हर किरदार के एंगल से बनाते हैं, तभी शो सही तरीके से चल पाता है.’ सुधांशु पांडे को कम स्क्रीन मिलने से कोई दिक्कत नहीं है। सुधांशु मानते हैं कि केवल एक किरदार पर ही फोकस रखने से, सीरियल से रोमांच खत्म हो जाएगा।

86038764

हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे का कहना है कि उन्हें शो में कम स्पेस मिलने से कोई दिक्कत नहीं है एक्टर ने बताया कि ‘उन्होंने कई फीचर फिल्म, वेब सीरीज में काम किया है साथ ही सुधांशु पांडे एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं। एक्टर का मानना है कि वो सीरियल अनुपमा के लिए ऐसा कोई सोच नहीं रखते, जिससे उन्हें इनसिक्योर महसूस हो। वह इतना आश्वस्त इसलिए है क्योंकि उन्होंने बहुत से प्रोजेक्ट्स में काम किया है टीवी सीरियल अनुपमा में कई किरदार शो को छोड़कर जा चुके हैं इसके पीछे की वजह हो सकता है शो में मिलने वाला कम स्क्रीन कारण रहा हो, वहीं, शो के साथ शरुआत से बने हुए हैं अनुपमा के पहले पति वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।