टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने शो ‘अनुपमा’ के जरिए दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. शो में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि अब शो की लीप आ गया है लेकिन बावजूद इसके टीआरपी में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. रुपाली गांगुली के इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है
रुपाली गांगुली ने कबूली कास्टिंग काउच की बात
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं फिल्मों में अच्छा नहीं कर पाई और यह मेरी चॉइज थी क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बुरी तरह से फैला हुआ था. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने तो इसका सामना नहीं किया लेकिन मुझ जैसे लोगों ने किया और मैंने यह डिसाइड किया कि मैं यह नहीं करूंगी. तो ऐसे में आपको फेलियर समझा जाता है क्योंकि आप फिल्मी परिवार से आते हैं.’
अनुपमा की सक्सेस पर रुपाली गांगुली ने कही ये बात
बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने अनुपमा की सक्सेस को लेकर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उस समय बहुत छोटा महसूस कर रही थी लेकिन अनुपमा को बहुत बड़ा धन्यवाद, जिसने मुझे इतना गर्व महसूस करवाया. इस शो ने मुझे वो स्टेटस दिया, जिसके मैं हमेशा सपने देखती थी. यह मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला एक्सपीरियंस था. बता दें कि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अनुपमा के अलावा कई मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि इस शो ने उन्हें काफी फेम दिया.