Apoorva Mukhija के रवैये पर भड़के Anupamaa फेम एक्टर Sudhanshu Pandey, कहा "Genz बच्चे..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apoorva Mukhija के रवैये पर भड़के Anupamaa फेम एक्टर Sudhanshu Pandey, कहा “Genz बच्चे…”

अपूर्वा मखीजा गेम प्लान को लेकर सुधांशु पांडे ने कसा तंज

शो ‘द ट्रेटर्स’ में अपूर्वा मखीजा माइंड गेम्स खेलती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी ओर शो में सुधांशु की गेम प्लानिंग और उनके बेबाक अंदाज की काफी चर्चा हो रही है। वहीं, इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा आज की जनरेशन अपनी एक अलग, नकली दुनिया में खोई हुई है।”

कारण जोहर के पॉपुलर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। शो के फॉर्मेट के अनुसार हर गुरुवार ‘द ट्रेटर्स’ का नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जिस दौरान कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ गेम खेलते हुए नजर आएंगे और ट्रेटर का पता लगाएंगे। वहीं, इस शो में द लटेंट शो से चर्चा में आई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने भी हिस्सा लिया है। अपूर्वा के साथ शो में अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे भी नजर आ रहे है. अब हाल ही में सुधांशु ने एक इंटरव्यू के दौरान शो से जुड़े कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। साथ ही एक्टर अपूर्वा मखीजा पर तंज कसते नजर आए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

“नकली दुनिया में खोए”

बता दें, शो ‘द ट्रेटर्स’ में अपूर्वा मखीजा माइंड गेम्स खेलती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी ओर शो में सुधांशु की गेम प्लानिंग और उनके बेबाक अंदाज की काफी चर्चा हो रही है। वहीं, इंटरव्यू के दौरान एक्टर से उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आज की जनरेशन खुद भी नहीं जानती कि वो क्या करना चाहती है। वो अपनी एक अलग, नकली दुनिया में खोई हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि जब वो ऐसी बातें सोशल मीडिया पर लिखते हैं तो जेन-जेड के युवा उन्हें ट्रोल करने लगते हैं, लेकिन हकीकत यही है कि आज की पीढ़ी अपने ही भ्रम में उलझी हुई है।

बहुत तेज़ लड़की

इसके साथ ही एक्टर से ये अपूर्वा के गेम प्लान को लेकर भी बात की और बताया कि अपूर्वा बहुत तेज़ और बुद्धिमान लड़की है। वहीं, आगे उन्होंने ये भी कहा कि अपूर्वा में काफी पोटेंशियल है, लेकिन वो अपनी ऊर्जा गलत जगह लगाती है, जिसका सही मायने में कोई फायदा नहीं है। उन्होंने ये भी इशारा किया कि अपूर्वा माइंड गेम्स खेलने में बहुत माहिर है, लेकिन उनका तरीका उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहा है।

Shehnaaz Gill के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, जानें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Replace?

मेकर्स के सामने रखी शर्त

इसके साथ ही सुधांशु पांडे ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने ‘द ट्रेटर्स’ शो में हिस्सा क्यों लिया। सुधांशु ने कहा, “मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए रियलिटी शोज में आना थोड़ा अलग एक्सपीरियंस है। जब मुझे शो ऑफर किया तो मैंने साफ-साफ कह दिया था कि अगर ये शो बिग बॉस जैसा हुआ तो मैं हिस्सा नहीं लूंगा। इस दौरान मुझे शो के मेकर्स ने भरोसा दिलाया कि ये शो बिलकुल भी बिग बॉस की तरह नहीं होगा। जिसके बाद मैंने शो के लिए हां कहा।”

Sudhanshu Pandey

माइंड गेम का शो

सुधांशु ने आगे कहा,” मुझे इस शो केजरिए अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है। एक्टर ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा,”यह शो बाकी शोज से बिलकुल अलग है और ये एक माइंड गेम है।” बता दें, सुधांशु पांडे इससे पहले टेलीविजन के पॉपुलर शो अनुपमा में वनराज के तौर पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। वहीं, अब उन्हें ‘द ट्रेटर्स’ में देखना फैंस के लिए भी एक अलग एक्सपीरियंस हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।