Rupali Ganguly ने किया Aishwarya Rai स्टारर PS2 का रिव्यू, Abhishek Bachchan ने यूं किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rupali Ganguly ने किया Aishwarya Rai स्टारर PS2 का रिव्यू, Abhishek Bachchan ने यूं किया रिएक्ट

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की स्टार कास्ट के

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा जब से शुरु हुआ है तभी से शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी इस सीरियल के जरिए छोटे पर्दे पर अपनी शानदार वापसी की है। रुपाली गांगुली को आज लोग उनके असली नाम से ज्यादा अनुपमा के नाम से लोग ज्यादा पहचानते हैं। रुपाली गांगुली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
1683028238 332849545 1172056403499887 5125003784564515580 n
रुपाली गांगुली की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो साउथ के जाने-माने डायरेक्टर मणिरत्नम की हालिया रिलीज फिल्म पीएस 2 की स्टारकास्ट के साथ नजर आ रही हैं। रुपाली के साथ फोटो  में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ सुपरस्टार चियां विक्रम के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन दोनों के अलावा फोटो में एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी भी दिखाई दे रहे हैं।

रुपाली गांगुली ने ये फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का रिव्यू भी किया। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि रुपाली की पोस्ट पर एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कॉमेंट किया है। दरअसल, रुपाली गांगुली हाल ही में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। रेड कलर के सूट में रुपाली काफी प्यारी लग रही हैं।
1683028316 341886833 1263028697670948 7094790862267362857 n
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने ऐश्वर्या राय बच्चन और चियां विक्रम संग फोटो पोस्ट करते हुए ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को लेकर कैप्शन में लिखा, “एक यादगार रात। ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ मणिरत्नम सर का जादू है। ये सभी प्यार और सराहना के लायक है जो इसे मिल रही है। आपसे मिलकर काफी खुशी हुई विक्रम सर। सुहासिनी हसन आपने सादगी को भी खूबसूरती बना दी।” 
1683028330 336571038 733090831688645 1719589468951265814 n
रुपाली ने कैप्शन में आगे लिखा, “ऐश्वर्या राय आपने अपने अंदाज से हर चीज को खूबसूरत कर दिया। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला इतनी विनम्र कैसे हो सकती है। आपके प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया। अभिषेक बच्चन, आप बेहद प्यारे और सबसे बेस्ट हैं। अदिति राव हैदरी, आपसे मिलकर काफी खुशी हुई। नीतू महावीर जैन, सर मुझे वहां बुलाने के लिए आपका शुक्रिया।”
1683028261 screenshot 1
रुपाली गांगुली की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा भी जा रहा है। एक्ट्रेस की पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो पीएस 2 की स्टार कास्ट से मिलकर काफी खुश हैं। इस पोस्ट को अबतक 67 हजार से भी ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं और एक्ट्रेस की पोस्ट पर बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन का रिएक्शन भी आया है।  उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी कमेंट में शेयर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।