5 साल के लीप के बाद पूरी तरह से बदल जाएगी अनुपमा की दुनिया, शो से इस एक्ट्रेस की भी होगी एग्जिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

5 साल के लीप के बाद पूरी तरह से बदल जाएगी अनुपमा की दुनिया, शो से इस एक्ट्रेस की भी होगी एग्जिट

स्टारप्लस टीवी शो ‘अनुपमा’ में पिछले कुछ दिन से वैसे ही बहुत सारे ड्रामे देखने को मिल रहे

स्टारप्लस का टॉप रेटेड शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शको के दिलो पर खूब राज कर रहा हैं शो में अनुपमा का किरदार निभा रही ‘रुपाली गांगुली’ने अपनी एक्टिंग से सभी दर्शको को शो से जोड़ा हुआ हैं। हर बार एक नए ट्विस्ट के साथ शो के मेकर्स दर्शको को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
1681537154 1364248 h 04994afb88d4
वैसे ही इन दिनों कहानी में कई पहलु दिखाए जा रहे हैं। जहा एक और अनुपमा-अनुज से अलग होने के बाद पूरी कहानी का रुख ही बदल गया है, जो अच्छे बने फिर रहे थे, वही उनके पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। यहाँ तक की उनके बच्चे भी उथल-पुथल होकर रह गए हैं। लेकिन अब चर्चा ये है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है, जो कहानी में एक और नया मोड़ लेकर आएगा, और दर्शको की सोच से भी परे होगा। 
‘अनुपमा’ में आएगा 5 साल का लीप
1681537228 anupamaa
जी हाँ…! आपने बिल्कुल सही सुना। कहा जा रहा है किस स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में पांच साल का लीप आएगा, जिसमें न केवल अनुपमा बल्कि अनुज की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल जाएगी। करेंट्ली दिखाया जा रहा हैं कि अनुपमा और अनुज अलग रह रहे हैं। माया, वनराज और बरखा ने मिलकर अनुपमा और अनुज के बीच इतनी दूरियां पैदा कर दी हैं कि वे अब खुद एक-दूसरे के करीब नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में 5 साल के लीप के बाद अनुज और अनुपमा अलग-अलग अपनी जिंदगी एंजॉय करते हुए नजर आएंगे और दोनों ही अपनी ज़िन्दगी की राहे अलग कर चुके होंगे। 
‘अनुपमा’ से होगी इस एक्ट्रेस की एग्जिट 
1681537237 anupama4112
जैसा कि आप देख रहे हैं कि अनुपमा से डांस एकेडमी छिनने के बाद वह अपने घर पर एक नई डांस एकेडमी की शुरुआत करती है। पांच साल के लीप के बाद वह एक बड़ी बिजनेसवुमन बन सामने आएगी। उसकी डांस एकेडमी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी होगी। तो वहीं, अनुज छोटी अनु और माया के साथ खुश रहेगा और अपनी ज़िन्दगी बिताता हुआ नज़र आएगा। 
1681537268 anupama written update july 20 anupama choti anu anuj kapadia school admission
शो से एक एक्ट्रेस की भी छुट्टी होगी, जो कोई और नहीं बल्कि छोटी अनु होगी। लीप के बाद छोटी अनु बड़ी हो जाएगी, ऐसे में इसका किरदार निभा रहीं अस्मि देव शो छोड़ देंगी। इस बात से फैंस भी काफी दुखी हैं लेकिन शो में आगे बड़ी अनु का किरदार निभाती कोई और चाइल्ड एक्ट्रेस सामने आयेगी। 
‘अनुपमा’ का लेटेस्ट ट्रैक
1681537360 1498603 h 22e23fc2ab35
शो में दिखाया जा रहा है कि पैसों के लालच में बरखा ने माया से हाथ मिला लिया और अब वह अनुज और अनुपमा को अलग करने की साजिश रच रही है. उसने अधिक को भी भड़का दिया है, जिसने उसके और पाखी के रिश्ते में दरार पैदा कर दी है। बरखा ने डिंपल के मन में भी जहर भर दिया है, जिसकी वजह से पहले उसने अनुपमा से उसकी डांस एकेडमी छीनी और अब उसने समर को शाह हाउस के खिलाफ कर दिया। 
1681537365 baa upset with samar dimpy wedding anupamaa steps back from taking responsibility of shah house
समर और डिंपी शादी करने जा रहे हैं। सभी ने उनकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और अब अनुपमा ने भी उनकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। समर बौखला गया है और अब वह शाह हाउस छोड़ देगा। अनुपमा अब परिवार की चिंता छोड़ सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देगी। आने वाले एपिसोड्स काफी इंट्रेस्टिंग होने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।