स्टारप्लस का टॉप रेटेड शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शको के दिलो पर खूब राज कर रहा हैं शो में अनुपमा का किरदार निभा रही ‘रुपाली गांगुली’ने अपनी एक्टिंग से सभी दर्शको को शो से जोड़ा हुआ हैं। हर बार एक नए ट्विस्ट के साथ शो के मेकर्स दर्शको को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
वैसे ही इन दिनों कहानी में कई पहलु दिखाए जा रहे हैं। जहा एक और अनुपमा-अनुज से अलग होने के बाद पूरी कहानी का रुख ही बदल गया है, जो अच्छे बने फिर रहे थे, वही उनके पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। यहाँ तक की उनके बच्चे भी उथल-पुथल होकर रह गए हैं। लेकिन अब चर्चा ये है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है, जो कहानी में एक और नया मोड़ लेकर आएगा, और दर्शको की सोच से भी परे होगा।
‘अनुपमा’ में आएगा 5 साल का लीप
जी हाँ…! आपने बिल्कुल सही सुना। कहा जा रहा है किस स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में पांच साल का लीप आएगा, जिसमें न केवल अनुपमा बल्कि अनुज की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल जाएगी। करेंट्ली दिखाया जा रहा हैं कि अनुपमा और अनुज अलग रह रहे हैं। माया, वनराज और बरखा ने मिलकर अनुपमा और अनुज के बीच इतनी दूरियां पैदा कर दी हैं कि वे अब खुद एक-दूसरे के करीब नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में 5 साल के लीप के बाद अनुज और अनुपमा अलग-अलग अपनी जिंदगी एंजॉय करते हुए नजर आएंगे और दोनों ही अपनी ज़िन्दगी की राहे अलग कर चुके होंगे।
‘अनुपमा’ से होगी इस एक्ट्रेस की एग्जिट
जैसा कि आप देख रहे हैं कि अनुपमा से डांस एकेडमी छिनने के बाद वह अपने घर पर एक नई डांस एकेडमी की शुरुआत करती है। पांच साल के लीप के बाद वह एक बड़ी बिजनेसवुमन बन सामने आएगी। उसकी डांस एकेडमी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी होगी। तो वहीं, अनुज छोटी अनु और माया के साथ खुश रहेगा और अपनी ज़िन्दगी बिताता हुआ नज़र आएगा।
शो से एक एक्ट्रेस की भी छुट्टी होगी, जो कोई और नहीं बल्कि छोटी अनु होगी। लीप के बाद छोटी अनु बड़ी हो जाएगी, ऐसे में इसका किरदार निभा रहीं अस्मि देव शो छोड़ देंगी। इस बात से फैंस भी काफी दुखी हैं लेकिन शो में आगे बड़ी अनु का किरदार निभाती कोई और चाइल्ड एक्ट्रेस सामने आयेगी।
‘अनुपमा’ का लेटेस्ट ट्रैक
शो में दिखाया जा रहा है कि पैसों के लालच में बरखा ने माया से हाथ मिला लिया और अब वह अनुज और अनुपमा को अलग करने की साजिश रच रही है. उसने अधिक को भी भड़का दिया है, जिसने उसके और पाखी के रिश्ते में दरार पैदा कर दी है। बरखा ने डिंपल के मन में भी जहर भर दिया है, जिसकी वजह से पहले उसने अनुपमा से उसकी डांस एकेडमी छीनी और अब उसने समर को शाह हाउस के खिलाफ कर दिया।
समर और डिंपी शादी करने जा रहे हैं। सभी ने उनकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और अब अनुपमा ने भी उनकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। समर बौखला गया है और अब वह शाह हाउस छोड़ देगा। अनुपमा अब परिवार की चिंता छोड़ सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देगी। आने वाले एपिसोड्स काफी इंट्रेस्टिंग होने वाले हैं।