शो को TRP दिलाने के लिए इंटीमेट हुए Anupama-Anuj, कपल ने किया पैशनेट Kiss - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो को TRP दिलाने के लिए इंटीमेट हुए Anupama-Anuj, कपल ने किया पैशनेट Kiss

छोटे परदे का पॉपुलर शो अनुपमा घर-घर का लोकप्रिय सीरियल बन चूका हैं। सीरियल की टीआरपी इन दिनों

छोटे परदे का पॉपुलर शो अनुपमा घर-घर का लोकप्रिय सीरियल बन चूका हैं। सीरियल की टीआरपी इन दिनों खूब हाई पर बनी हुई हैं। वही सीरियल में खूब प्यार का रंग भी चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सीरियल के मुख्य किरदार अनुपमा और अनुज की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती हैं। दोनों के रोमांटिक एंगल को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता हुआ दिखाई देता हैं। ऐसे में फैंस को जिस पल का इंतजार था,आखिरकार वो एपिसोड आ ही गया। अनुपमा और अनुज रोमांटिक हो ही गए हैं। 
1673264308 308801803 430299855754324 2341850017488543839 n
दरससल फैंस फैंस काफी समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे की आखिर कब वो पल आएगा जब अनुपमा और अनुज एक दूसरे के प्यार में खो जाएंगे। ऐसे में अब फैंस की इस मुराद को आखिकार मेकर्स ने पूरा कर ही दिया। अनुपमा और अनुज के बीच बीते दिनों जो भी टेंशन रही, उसे भुलाने और नई शुरुआत के लिए अनुपमा ने सरप्राइज रोमांटिक डेट प्लान की। अनुपमा फ्रेश स्टार्ट चाहती है।  इसमें वो सक्सेसफुल भी हुई। 
1673264332 308956289 192997163107555 4472889224753886690 n
एपिसोड में अनुपमा और अनुज को प्यार में दीवाना देखा गया। कपल शो में पहली बार इंटीमेट हुए है। जहां अनुपमा और अनुज के बीच पैशनेट Kiss भी देखने को मिली। दोनों को साथ में प्यार भरा पल बिताते हुए देख फैंस अब काफी ज्यादा खुश हैं। वही फैंस के बीच दोनों का रोमांस हॉट टॉपिक बना हुआ है।  अनुपमा और अनुज की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है। 
1673264347 anupama (1)
1673264355 1
1673264360 2
1673264365 3
अनुपमा और अनुज का रोमांस देखने के बाद यूजर ने लिखा- ये काफी हॉट है. दूसरे ने लिखा- अनुपमा बहुत प्रीटी लग रही है. यूजर्स का मानना है कि इस ट्रैक के बाद अनुपमा और अनुज का रिश्ता पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। सीरियल अनुपमा के इस रोमांटिक ट्रैक की वजह से ये शो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। 
1673264385 323110601 495344359376680 3734133905128260075 n (1)
2020 से अनुपमा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, क्योंकि ये शो बाकी सास बहू सीरियल से अलग है, इसलिए दमदार टीआरपी भी बटोर रहा है।वही शो में अब आए इस दिलचस्प सीन के बाद दर्शकों के अनादर सीरियल को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंटबढ़ गयी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।