पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म को अभिनेता अनुपम खेर निभाने जा रहे है और वो इस लुक में हूबहू मनमोहन सिंह लग रहे है। आपको बता दे कि ये फिल्म काफी दिन से चर्चा में चल रही थी अब जाकर इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है।
अनुपम खेर ने इस फ़िल्म को उनके कैरियर का एक बेहद चुनौती भरा रोल बताया है क्योंकि ये आज के दौर की किसी व्यक्तित्व की कहानी है। फ़िल्म इसी नाम से आयी राजनीतिक विश्लेषक संजय बारू की किताब पर आधारित है, जिसमें मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान हुई प्रमुख सियासी घटनाओं को दिखाया जाएगा। आपको बता दे कि विजय गुट्टे निर्देशित इस पॉलिटिकल थ्रिलर में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है, जबकि कांग्रेस चीफ़ सोनिया गांधी के रोल में जर्मन एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट को लिया गया है।
बता दे कि इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में होंगे। फर्स्ट लुक में अनुपम खेर का अंदाज काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री की तरह लग रहा है। उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ, नेहरू जैकेट पहन रखी है। उन्होंने हल्के नीले रंग की पगड़ी पहनी है. सफेद दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे अनुपम तस्वीर में हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं।
मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर फिल्म बनने की घोषणा से ही इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। फिल्म के पहले पोस्टर में अनुपम, मनमोहन सिंह जैसे दिखे थे और उनके पीछे एक महिला की आकृति नजर आई थी, जिसके बारे में अनुमान लगाया गया कि वह सोनिया गांधी की प्रतीक है।
अनुपम की राजनीतिक विचारधारा जगजाहिर है, जिसे देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार कैसे निभाते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अनुपम ने आईएएनएस से कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। फिलहाल, फिल्म की पटकथा पर भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. वे (निर्माता) फिल्म की घोषणा करना चाहते थे, इसलिए हम केवल उसी पर काम कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी।
विजय रत्नाकर गुट्टे की इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना अहम किरदार में दिखेंगे। हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है और यह 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
बता दे कि अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में ब्रिटिश मूल के भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोल में होंगे। फिल्म की टीम 2004 में सोनिया गांधी के पीएम न बनने के कारणों पर रिसर्च कर रही है।
अक्षय खन्ना के मुताबिक फिल्म का स्क्रीनप्ले गजब का है। हालांकि, इस फिल्म के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ के स्तर का होगा।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।