धुँधली तस्वीरो के साथ अनुपम खेर ने किरण खेर को किया बर्थडे विश, प्यार भरे मैसेज के साथ मांगी खास दुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धुँधली तस्वीरो के साथ अनुपम खेर ने किरण खेर को किया बर्थडे विश, प्यार भरे मैसेज के साथ मांगी खास दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस, रियलिटी शोज की जज और लोकसभा मेंबर किरण खेर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके

बॉलीवुड एक्ट्रेस, रियलिटी शोज की जज और लोकसभा मेंबर किरण खेर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्हें देश के कोने- कोने से बधाइयाँ मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा स्पेशल मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी उससे अपनी नज़रे नहीं हटा पा रहा। दरअसल इस मैसेज मे किरण के लिए इतना प्यार नज़र आ रहा है जो शायद आजकल कही देखने को नहीं मिलता। 
बता दे बर्थडे पर ये स्पेशल मैसेज भेजना वाला कोई और नहीं बल्कि उनके पति अनुपम खेर है। जी हां, अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर को सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी उस परेशानी के बारे में भी बता दिया है जिसका हल वो जल्द से जल्द चाहते हैं।
बता दें कि अनुपम खेर ने किरण खेर के साथ अपनी कई नई पुरानी और धुंधली तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने बेटे सिकंदर खेर के साथ भी किरण की एक फोटो इस पोस्ट में डाली है। 

अनुपम खेर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे प्यारी किरण। ईश्वर तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे। तुम्हें एक लंबी, स्वस्थ और सुकून भरी जिंदगी मिले। तुम्हारी जिंदगी हंसी के ठहाकों से भरी रहे। तुम ईश्वर की बनाई सबसे खास इंसान हो।’

1655188100 anupam kher on kirron kher health rumours false
अनुपम खेर ने लिखा, ‘तुम ऐसे ही कई सालों तक चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करती रहो।’ अनुपम खेर ने इसके बाद मजाकिया अंदाज़ मे लिखा, ‘ईश्वर करे जल्दी से जल्दी सिकंदर की शादी हो जाए।’ इसके बाद अनुपम खेर ने टेंशन में दांत पीसने वाला इमोजी भी बना दिया है। उन्होंने लिखा कि बस इतनी सी मेरी दुआ है। अब इस पोस्ट पर बाकी सोशल मीडिया यूसर्ज भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।