अनुपम खेर को स्टूडेंट दीपिका पादुकोण से मुलाकात पड़ी भारी, इस बात को लेकर दोनों स्टार्स हुए ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपम खेर को स्टूडेंट दीपिका पादुकोण से मुलाकात पड़ी भारी, इस बात को लेकर दोनों स्टार्स हुए ट्रोल

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ तीन फोटोज शेयर की हैं। एक्टर

अनुपम खेर
बॉलीवुड का वो नाम है जिससे शायद ही कोई अनजान होगा
, हालांकि फिल्मों में इनके हिस्से में मुख्य किरदार जैसे
हीरो या विलेन के चरित्र ज्यादा नहीं आए हैं लेकिन फिर भी हर एक फिल्म में इन्होने
अपने अभिनय की छाप छोड़ी हैं। अनुपम निर्देशन और प्रोडक्शन का काम भी देखते हैं और
अपना एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते है। हाल ही में एक्टर अपनी पुरानी स्टूडेंट से
दुबई एयरपोर्ट पर मिले।

1652169453 280324747 740283370660198 4709847249352052975 n

अनुपम खेर की ये
पुरानी स्टूडेंट और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण है।
अपनी इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी साथ ही
उन्होंने एक्ट्रेस की सफलता पर खुशी जताते हुए एक कैप्शन भी लिखा था। हालांकि कुछ
लोगों को उनकी ये मुलाकात बिल्कुल रास नहीं आई है और उन्होंने दोनों को जमकर ट्रोल
करना शुरु कर दिया है।

1652169471 272725687 360277718866792 2418700014113141194 n

दिग्गज अभिनेता
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं
, जिसमें एक्टर व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में दिख रहे हैं।
तो वहीं दीपिका ने व्हाइट आउटफिट और ब्लैक शूज में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
सेल्फी लेते हुए अनुपम खेर आगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं और दीपिका उनके कंधे पर हाथ
रखे हुए फोटो क्लिक करा रही हैं।

एक्टर ने
तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा
, ‘मुझे दुबई
एयरपोर्ट पर टैलेंटेड मिस दीपिका पादुकोण से मिलकर बेहद खुशी हुई। एक्टर्स
प्रिपेयर्स की स्टूडेंट होने के नाते उन्होंने जो सफलता हासिल की है
, वो मुझे दोगुनी खुशी और गर्व फील कराता है। जय
हो।

1652169919 screenshot 7

1652169925 screenshot 6

दोनों
सुपरस्टार्स के फैंस उनकी इस प्यारी मुलाकात को काफी पसंद कर रहे हैं उन्होंने
कॉमेंट कर अपनी खुशी भी जाहिर की है। एक फैन ने लिखा-
दो शानदार एक्टर्स को एक फ्रेम में देखकर अच्छा लग रहा है।
तो वहीं दूसरे ने लिखा- दोनों मेरे फेवरेट हैं।

1652169896 screenshot 1

1652169905 screenshot 2

1652169911 screenshot 3

जहां कुछ लोगों
को यह पोस्ट अच्छी लगी है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दो दिग्गज कलाकारों को
एक-साथ खुश देखकर बिल्कुल खुशी नहीं हुई है। अपनी इसी भड़ास को निकालते हुए कई
ट्रोलर्स ने एक्टर की पोस्ट पर भद्दे कॉमेंट्स किए है। ट्रोलर्स ने न सिर्फ दीपिका
को खरी खोटी सुनाई बल्कि एक्टर को भी साथ में ट्रोल करना शुरु कर दिया।

1652169498 280319384 1176107579822639 7663681299282069631 n

बता दें, दीपिका पादुकोण ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल
से एक्टिंग सीखी है। दीपिका के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी अनुपम खेर की
एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखकर बॉलीवुड में आए हैं जिनमें कियारा आडवाणी
, अनन्या पांडे और एक्टर वरुण धवन जैसे सितारों
के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।