Anupam Kher ने सिर पर करवाया टैटू? बोलें 'बाल वालों को बहुत गर्व है पर क्या वो ये कर सकते है?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anupam Kher ने सिर पर करवाया टैटू? बोलें ‘बाल वालों को बहुत गर्व है पर क्या वो ये कर सकते है?’

अब अनुपम खेर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वो अबतक 500 से भी ज़्यादा फिल्में कर चुके हैं। उनकी हर फिल्म में वो एक ऐसी छाप छोड़ते हैं कि लोग भले ही लीड एक्टर को भूल जाएं लेकिन अनुपम खेर का किरदार सबको याद रहता है। वही, इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट में अनुपम खेर रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इसी बीच एक्टर का एक सोशल मीडिया पोस्ट फिलहाल खूब वायरल हो रहा है। 
1689590431 2022 8$largeimg 1396792558
आपको बता दें, अनुपम जितने अपनी फिल्मों में एक्टिव हैं उतने ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी वीडियोज़ से भरा रहता है, जहां वो लोगों को अक्सर अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा कोई किस्सा या अपना तजुर्बा सुनाते दिखाई देते हैं। वहीं, फैंस भी एक्टर की लाइफ में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इसी बीच अब अनुपम खेर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है। 
1689590738 fans hail anupam kher as megastar of 20221200 63735413043d0
लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स भी हैरान रह गए। दरअसल, इस वीडियो में उनका अंदाज काफी अलग नज़र आ रहा है। एक्टर का लुक पूरी तरह बदला-बदला दिख रहा है। ऐसा हो भी क्यों न, अब एक्टर ने अपने सिर पर टैटू जो करवा लिया है। जी हां, आपने एकदम सही सुना अनुपम खेर ने अपने सिर पर टैटू करवाया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने टैटू वाले सिर का वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है। इस दौरान उन्होंने कई बातों का ज़िक्र किया। 

उन्होंने लिखा, ‘मेरा ये पोस्ट दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं। बाल वालों को बहुत गर्व है कि वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है! पर क्या वो ये कर सकते है? हरगिज़ नहीं!’ अब लोग उनके इस टैटू को देखकर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, वैसे एक्टर का ये टैटू परमानेंट नहीं है। लेकिन अब यूजर उनकी इस क्रिएटिविटी को देख पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने उनके टैटू को शानदार डिजाइन बताया तो कोई बोला बनाने वाले ने मस्त बनाया है। 

1689590749 anupam kher
इतना ही नहीं एक यूज़र ने तो एक्टर से ये भी पूछ डाला कि आप कोई विलन का रोल करने वाले हैं क्या? अब हर तरह एक्टर क्र इस लुक और उनके इस नए कारनामे की ही चर्चा हो रही है। आपको बता दें, अनुपम खेर खुद कई बार बता चुके हैं कि वो अपने गंजेपन की वजह से लोगों के बीच मज़ाक का टॉपिक बन जाते थे। ऐसे में उन्होंने अब अपनी तरह दिखने वाले लोगों की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है। फैंस भी अब उनके इस जज़्बे को सलाम करते नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।