मुंबई की बारिश में सड़कों पर फंसे अनुपम खेर और आर माधवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई की बारिश में सड़कों पर फंसे अनुपम खेर और आर माधवन

NULL

पिछले दो दिनों से मुबंई में हो रही भारी बारिश की वजह से पूरी मुबंई से बेहाल हो चुकी है। हर साल मुबंई में इस समय बारिश होती है और मुबंई पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है। मुबंई जैसे ठप्प हो जाती है। मुबंई की यह बारिश सिर्फ आम लोगों को ही परेशान नहीं करती यह बारिश बॉलीवुड के सितारों को भी परेशानी में डाल देती है।3 519

काफी कलाकारों ने बारिश को लेकर अपनी बातें लोगों के साथ ट्विटर के जरिए साझा किया है। बॉलीवुड के दो एक्टर्स इसी बारिश में फंस गए थे। हम बात कर रहे हैं अनुपम खेर और आर माधवन की जो दोनों ही इस भयानक बारिश में बूरी तरह से फंस गए थे। इस बात की जानकारी दोनों ने ही विडियो के जरिए बताई।

2 631

मुबंई में मंगलवार से सुबह हो रही लगातार बारिश ने पूरे शहर में पानी-पानी भर दिया है। सड़कों पर समंदर जैसा नजराना देखने को मिल रहा है। बता दें कि मुबंई की लाइफलाइन कहने वाली लोकल ट्रेन भी पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है।

4 527

बॉलीवुड के कई सितारों ने लोगों को इस बारिश में अपने आपको सतर्क रहने के लिए कहा। कई लोगों ने मुबंई की बारिश के मजे भी लेते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि अनुपम खेर और आर.माधवन दोनों ही इस बारिश में सड़क में फंस गए थे। इस बात की जानकारी ट्विटर से उन्होंने बताई।

4j 61

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी कार सड़क पर चारों ओर पानी के बीच फंस गई। उन्होंने #MumbaiRains के हैशटैग के साथ लिखा, ‘मेरी कार जब भारी बारिश में फंस गई। बाहर निकलकर बांद्रा में अपने एक दोस्त को फोन किया। फिलहाल मैं उनके ही घर पर हूं।’

5 330

कुछ ऐसा ही हाल ‘तनु वेड्स मनु’ ऐक्टर आर. माधवन का भी हुआ, जब चलती कार ने पानी के बीच ही उन्हें धोखा दे दिया। उन्होंने अपना हालिया बयान ट्विटर पर एक विडियो के जरिए किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी नादान कार फंस गई है। मुझे यहां से निकलना पड़ा और जांघ तक भरे पानी में चलकर घर जाना पड़ा। एक्साइटमेंट भी है और फ्रस्ट्रेशन भी।’

My silly car down.. had to bail and wade home in thigh deep water.. excitement and frustration…

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

4 528

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।