क्या जसलीन मथारू को अकेला छोड़ घर से बेघर हो जाएंगे अनूप जलोटा,इस पोस्टर से मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या जसलीन मथारू को अकेला छोड़ घर से बेघर हो जाएंगे अनूप जलोटा,इस पोस्टर से मचा बवाल

बिग बॉस सीजन 12 में अनूप जलोटा ने अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस में एंट्री

बिग बॉस सीजन 12 में अनूप जलोटा ने अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस में एंट्री करी थी। इस शो को शुरू हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक जलोटा जी घर में कुछ खास करते हुए नहीं दिखे हैं। हालांकि घर के अंदर और बाहर उनके और जसलीन के रिश्तों को लेकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसके अनुसार जलोटा जल्द ही घर से बेघर हो सकते हैं।

Anup Jaloota jasleen matharu 1 1

क्या अनूप जलोटा बिग बॉस सीजन 12 से जल्द ही आउट हो जाएंगे

अनूप जलोटा और जसलीन अभी तक बतौर जोड़ी घर के २ नॉमिनेशन में सुरक्षित हैं। लेकिन वहीं यह वायरल पोस्टर तो जलोटा के घर से बेघर होने का साफ-साफ इशारा दे रहा है। इस वायरल पोस्टर में लिखा है कि अनूप जलोटा का 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में कॉन्सर्ट है।

jasleen anup 759

इसके चलते अनूप जलोटा को 27 अक्टूबर से पहले बिग बॉस शो से बाहर आना होगा। लेकिन अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अनूप जलोटा बिग बॉस सीजन 12 से जल्द ही आउट हो जाएंगे। वैसे तो अब यह बात कितनी सच है और कितनी नहीं इस बात का जबाव तो जल्द ही बिग बॉस में मिल जाएगा।

poster 1

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले एक मीडिया हाउस को अनूप जलोटा ने बताया था, ‘मैं एक महीने के लिए शो में रहना चाहूंगा। मेरे कई कॉन्सर्ट लाइन-अप हैं, इसल‍िए चाहूंगा ब‍िग बॉस मुझे जल्द बाहर आने की इजाजत दें।’ BIGG BOSS 12 1538614488

दरअसल बिग बॉस में कुछ एेसा हो हुआ है जिससे अनूप और जसलीन के रिश्ते में कड़वाहट आती नजर आ रही है। बिग बॉस के घर के कई प्रोमो जारी किए गए हैं जिसमें इसकी झलक देखने को मिलती है। सोमवार को आए एपिसोड में भी जसलीन और अनूप के बीच नोक-झोंक दिखी।

वही बता दें की बिग बॉस सीजन 12 ने नया मोड़ ले लिया है क्योंकि इसकी सबसे हिट जोड़ी के बीच दरार आ चुकी है। अब देखना होगा कि यह जोड़ी अपने आपको कैसे बचा पाएगी।

https://www.instagram.com/p/BoZeIhyH2Bq/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।