सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के लिए छा गयी है 'अनु मालिक' की बेटी 'अदा मालिक ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के लिए छा गयी है ‘अनु मालिक’ की बेटी ‘अदा मालिक ‘

NULL

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और संगीतकार अनु मालिक, ये नाम ही काफी है इनकी पहचान के लिए , अपनी अलग अंदाज की सिंगिंग और जबरदस्त संगीत से आज बॉलीवुड में इनकी एक ख़ास पहचान है। 90 के दशक में आई फिल्म बाज़ीगर के गीत ‘ ये काली काली आँखे ‘ ने अनु मालिक को रातों-रात बुलंदियों पर पहुंचा दिया था , पर आज हम अनु मालिक की नहीं बल्कि उनकी बेटी अदा मालिक के बारे में आपको कुछ खास बाते बताने जा रहे है।

10 13आपको बता दें अनु मालिक की पत्नी का नाम अंजू है और अनु मालिक तो खूबसूरत और टैलेंटेड बेटियां ‘अनमोल और अदा’ के पिता है। जिनमें से अदा उनकी छोटी बेटी हैं। अनमोल अपने पिता अनु मालिक की तरह संगीत जगत में अपना करियर निखार रही है पर अदा मालिक ने चुना है फैशन जगत को और आजकल वो खूब सुर्खियाँ बटोर रही है।

1 505आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी आजकल अदा मालिक काफी फेमस है।यकीन मानिए फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में अदा बॉलीवुड की दूसरी स्टार डॉटर्स को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही हैं।

2 352हाल ही में न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने डिजाइन्स पेश किये थे और उनके कलेक्शन को खूब तारीफ भी मिली थी। एक इंटरव्यू के दौरान अदा मालिक ने बताया की वो एक स्थापित फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती है और अभी तो उन्होंने शुरुआत की है और उन्हें लम्बा रास्ता तय करना है साथ ही वो अपने पिता की तरह अपना नाम खुद बनाना चाहती है।

11 8इस बात से ये तो साफ़ है की अदा बेहद महत्वकांक्षी किस्म की इंसान है और जिस लगन से वो आगे बढ़ रही है उम्मीद है जल्द ही वो बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर बनकर उभरेंगी।

https://www.instagram.com/p/BXAxrCKFgLA/?taken-by=adamalik9

इन्स्टाग्राम पर भी कुछ समय पहले ही अदा ने अपना अकाउंट शुरू किया है और लगातार उनके फ़ॉलोवर बढ़ रहे है। आप उनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की वो टैलेंटेड होने के साथ-साथ कितनी ग्लैमरस भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।