सिंगर सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित के बाद अब दो और अन्य महिलाओं ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर Anu Malik
पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन दोनों ही महिलाओं ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि कैसे अनु मलिक ने अकेले में उनके साथ शोषण करने की कोशिश करी और साथ ही अपनी पहचान का डर दिखाते हुए इसके बारे में किसी को कुछ भी न बताने के लिए धमकी दी थी।
बता दें कि सोना मोहापात्रा के आरोपों पर Anu Malik उन्हें पहचानने से इंकार कर चुके हैं जबकि श्वेता पंडित की कहानी को उन्होंने मनगढ़त बताया है।
अनु मलिक ने घर बुलाकर की ऐसी हरकत
इन दो और नई महिलाओं ने अनु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन दोनों पीड़िताओं ने बताया कि अनु मलिक ने न सिर्फ उनके साथ बदतमीजी की बल्कि उन्हें सेक्शुअली हैरास भी किया। पहली महिला बताती है साल 1990 में वहAnu Malik से मेहबूब स्टूडियो में मिली थी। गलत हरकत करने पर अनु ने बाद में महिला से माफी भी मांगी थी।
महिला बताती है वह उस वक्त अपने घर में सोफे पर बैठे थे। मुझे अहसास हुआ कि मैं फंस गई हूं। उनकी फैमिली उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। उन्होंने अचानक मेरी स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतारने लगे। मैंने तभी उन्हें धक्का दिया और वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन वह मुझसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग थे।मेरा लक मेरे साथ था इस बीच डोरबेल बज गई।
इसके बाद Anu Malik उसे घर छोड़ने के लिए अपने कार में ले गए और एक सूनसान रास्ते पर फिर से उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। पीड़िता ने अपनी इस आपबीती में बताया, ‘रात के लगभग 8.30 बज रहे थे और वह कार को एक सूनसान सड़क पर ले गए।
महिला ने बताया कि Anu Malik ने एक बार फिर कार रोककर अपनी पेंट की चेन खोलकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। तभी उनकी खिड़की को एक वॉचमैन ने खटखटाया और इसी मौके का फायदा उठा कर वह वहां से भाग गईं।