Anu Malik पर दो और महिलाओं ने लगाया सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप, उसने मेरी स्‍कर्ट उठाई और... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anu Malik पर दो और महिलाओं ने लगाया सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप, उसने मेरी स्‍कर्ट उठाई और…

सिंगर सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित के बाद अब दो और अन्य महिलाओं ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर Anu

सिंगर सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित के बाद अब दो और अन्य महिलाओं ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर Anu Malik
पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन दोनों ही महिलाओं ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि कैसे अनु मलिक ने अकेले में उनके साथ शोषण करने की कोशिश करी और साथ ही अपनी पहचान का डर दिखाते हुए इसके बारे में किसी को कुछ भी न बताने के लिए धमकी दी थी।

1539776011 shweta pandit anu malik

बता दें कि सोना मोहापात्रा के आरोपों पर Anu Malik उन्हें पहचानने से इंकार कर चुके हैं जबकि श्वेता पंडित की कहानी को उन्होंने मनगढ़त बताया है।

Screenshot 2 25

अनु मलिक ने घर बुलाकर की ऐसी हरकत

इन दो और नई महिलाओं ने अनु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन दोनों पीड़िताओं ने बताया कि अनु मलिक ने न सिर्फ उनके साथ बदतमीजी की बल्कि उन्हें सेक्शुअली हैरास भी किया। पहली महिला बताती है साल 1990 में वहAnu Malik से मेहबूब स्टूडियो में मिली थी। गलत हरकत करने पर अनु ने बाद में महिला से माफी भी मांगी थी।

5bc87198b6ac9

महिला बताती है वह उस वक्त अपने घर में सोफे पर बैठे थे। मुझे अहसास हुआ कि मैं फंस गई हूं। उनकी फैमिली उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। उन्होंने अचानक मेरी स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतारने लगे। मैंने तभी उन्हें धक्का दिया और वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन वह मुझसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग थे।मेरा लक मेरे साथ था इस बीच डोरबेल बज गई।

gco0iu0o anu

इसके बाद Anu Malik उसे घर छोड़ने के लिए अपने कार में ले गए और एक सूनसान रास्‍ते पर फिर से उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। पीड़िता ने अपनी इस आपबीती में बताया, ‘रात के लगभग 8.30 बज रहे थे और वह कार को एक सूनसान सड़क पर ले गए।

Indian Idol makers to not yet take action against Anu Malik over sexual harassment accusations

महिला ने बताया कि Anu Malik ने एक बार फिर कार रोककर अपनी पेंट की चेन खोलकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। तभी उनकी खिड़की को एक वॉचमैन ने खटखटाया और इसी मौके का फायदा उठा कर वह वहां से भाग गईं।Anu Malik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।