Anti-Aging Secrets: बॉलीवुड ब्यूटीज का एंटी-एजिंग सीक्रेट, आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anti-Aging Secrets: बॉलीवुड ब्यूटीज का एंटी-एजिंग सीक्रेट, आप भी करें ट्राई

iamsonalibendre172190589134199169459224277352248909617

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा, हेमा मालिनी, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, सोनाली बेंद्रे जैसी कई एक्ट्रेसेज आज भी पहले जितनी ही खूबसूरत और यंग नजर आती हैं।

twinklerkhanna170149424032486916120012746641443380468

50 प्लस की कई एक्ट्रेसेज की उम्र 30 साल से भी कम की दिखती है। गजब की फिटनेस के साथ ही शानदार स्किन इसका सबसे बड़ा कारण है।

इन हस्तियों ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर आप अपनी स्किन और फिटनेस का ध्यान रखें तो उम्र के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है।

realpz17193640933398594798282805874591677577

अगर आप भी ग्लोइंग, स्पॉटलेस, शाइनिंग ग्लास स्किन चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको आयुर्वेद, मॉडर्न तकनीक और बैलेंस डाइट तीनों को अपनाना होगा।

theshilpashetty173056564234925602067200190441904097264

आयुर्वेद प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है, जो जीवन जीने की कला सिखाती है। इसमें आहार से लेकर एक्सरसाइज तक बहुत कुछ शामिल है।

therealkarismakapoor173125137834983125734086995181460581245

आयुर्वेद आपके शरीर के साथ ही मन की स्थिति को भी सुधारता है। यह आपकी जिंदगी में बैलेंस बनाता है।

malaikaaroraofficial170338938832645892592082906841277111693 4

पिछले कुछ सालों में ऐसी कई आधुनिक उपचार तकनीकें आ गई हैं जो चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइंस, डार्क सर्कल हटाने के साथ ही लटकी हुई स्किन में फिर से कसावट ला सकती हैं।

realpz17248336723444476952114079346591677577

अधिकांश बॉलीवुड ब्यूटीज इन तकनीकों का उपयोग करती हैं। बोटॉक्स और फिलर्स इन दिनों काफी कॉमन हैं। इन्हें करवाना बहुत ही आसान है, क्योंकि इनके लिए कोई सर्जरी नहीं करनी होती है।

iamsonalibendre168440431431053309186925224772248909617

आपकी डाइट का असर स्किन पर भी नजर आता है। यही कारण है कि अधिकांश बॉलीवुड डीवाज अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं, क्योंकि ये स्किन को अंदर से पोषण देती है।

siddarthatytler172217866234222051205819071817991088348 4

हर बॉलीवुड एक्टर पानी को अपना ब्यूटी सीक्रेट बताता है। पानी से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है, जिससे स्किन का निखार बना रहता है और उसपर उम्र का असर कम नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।