मलाइका अरोड़ा की राह पर चली अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, कैमरे के सामने किया ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलाइका अरोड़ा की राह पर चली अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, कैमरे के सामने किया ये काम

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती

बॉलीवुड एक्टर
अर्जुन कपूर और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर वैसे तो लाइमलाइट से
दूरी बनाकर रखती हैं। मगर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अपनी लेटेस्ट
वीडियो और फोटो अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं।

1656922925 290605889 438993797783379 463288512549845108 n

जब से अंशुला ने अपना
वजन कम किया है तब से अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ ज्यादा शेयर
करने लगी है लेकिन इस बार अंशुला ने जो वीडियो शेयर किया है। वो हर किसी को पागल
बना रहा है इसी के साथ कई लोग तो उन्हें उनकी होने वाली भाभी यानि मलाइका अरोड़ा
से
इंस्पायर बता उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

1656922936 252702314 889032565147493 2180935196496716301 n

अंशुला ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, अंशुला कपूर
ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते
है कि अंशुला
अपनी वन पीस
ड्रेस के अंदर से ब्रा उतारती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ब्रा उतारने के बाद
अंशुला के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।
इस क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “संडे ब्रंच से घर लौटने के बाद सबसे
शानदार फीलिंग।”

वीडियो हो रहा वायरल

1656922950 screenshot 1

1656922955 screenshot 2

1656922961 screenshot 3

1656922966 screenshot 5

1656922981 screenshot 6

1656922987 screenshot 7

अंशुला के शेयर करते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा
है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है। वही कुछ लोग इस वीडियो पर जमकर
कॉमेंट भी कर रहे है। कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है तो इसे लेकर अंशुला को
ट्रोल भी कर रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अंशुला के वीडियो
पर कॉमेंट करते हुए लिखा,
एवरी डे

मलाइका से हो रही
हैं तुलना

1656923187 288436567 554999572997365 6098166682863434629 n

अंशुला के इस वीडियो को
देखने के बाद कुछ लोग उनकी तुलना उनके भाई अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका
अरोड़ा से भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंशुला भी अब धीरे-धीरे मलाइका की
राह पर चलते हुए बोल्ड और ग्लैमरस होती जा रही हैं। वैसे भी अंशुला और मलाइका के
बीच काफी बॉन्डिंग है और अर्जुन और मलाइका दोनों अक्सर अंशुला के साथ टाइम स्पेंड
करते देखे जाते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।