फिर सामने आया Sushant Singh Rajput की मौत का एक और सच, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर सामने आया Sushant Singh Rajput की मौत का एक और सच, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट!

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भले ही 3 साल हो चुके हो लेकिन आज भी

Sushant Death Case: सबके दिलो के चहिते सुशांत सिंह राजपूत की मौत तीन साल पहले ही हो गयी लेकिन आज भी कोई उन्हें भुला नहीं पाया हैं। सुशांत ने अपने जीवन में जितना संघर्ष किया था उसे लोग आज भी याद करते हैं और सरहाना करते हैं। लेकिन उनके फैंस के लिए सबसे ज़्यादा दिल दहलाने वाली बात थी उनकी सुसाइड जिसने उनके फैन को खूब निराश किया था। सुशांत का शव खुद उनके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया था। 
1688025394 sushant singh rajput
हालाँकि इस बात का राज अब तक फाश नहीं हो पाया है कि वो आत्महत्या थी या हत्या? साल 2020 में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। लेकिन जांच में कुछ खास तेजी नहीं दिखाई दी। एक इंटरव्यू में यह सवाल महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किया गया। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियन की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 
क्या बोले ‘देवेंद्र फडणवीस’
1688025485 devendra fadnavis dares uddhav thackeray to release details of family properties
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जो सबूत हाथ लगे हैं उनकी विश्वसनीयता खंगाली जा रही है। यह देखा जा रहा है कि वे सबूत तथ्यों से मेल खाते हैं या नहीं। फडणवीस ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, इस मामले में पहले-पहल जो भी जानकारियां सामने आईं, वो सुनी-सुनाई बातों पर आधारित थीं। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास इस मामले में कुछ ठोस सबूत हैं। उनलोगों से बातचीत की जा रही है और उनकी ओर से जो सबूत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उनकी छानबीन की जा रही है। 
‘पहले हुई सुनी-सुनाई बात, बाद में कुछ ठोस सबूत लगे हाथ, शुरू है जांच’
1688025555 fadnaviss
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फडणवीस ने कहा कि, “फिलहाल जो उपलब्ध सबूत हैं वे सही हैं या नहीं, इसकी जांच शुरू की जा चुकी है। जांच में क्या सच्चाई सामने आती है, इस पर कुछ भी बोलना अभी उचित नहीं है। सबूत सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। सही समय आने पर मैं इस पर जरूर बोलूंगा। फिलहाल मामले की जांच हो जाने दीजिए अभी इसपर कुछ बोलना जल्दबाजी होगी।
फंदे में लटका हुआ बरामद किया गया था सुशांत का शव 
1688025681 untitled project (10)
सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित किराए के फ्लैट में 14 जून 2020 को फंदे से झूलता हुआ पाया गया था। जिसके बाद ये न्यूज़ आग की तरह फैली थी। इससे पहले सुशांत कई हिट फिल्म्स का फैंस के दिलो पर छा चुके थे उसके बाद ये सवाल उठ रहा था कि आखिर क्यों सब कुछ इतना सही होने के बाद भी सुशांत ने अपने जीवन को यूँ ख़त्म करके ये राह चुनी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।