Kangana Ranaut के हाथ लगी एक और पॉलिटिकल थ्रिलर! इस मशहूर निर्देशक की फिल्म में आएंगी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut के हाथ लगी एक और पॉलिटिकल थ्रिलर! इस मशहूर निर्देशक की फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में

बॉलीवुड अभिनेत्री
कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म
इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा
गांधी के किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में अपने रोल और लुक को लेकर कंगना पहले
से लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच कंगना रनौत के हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है। यह
फिल्म भी एक पॉलिटिकल थ्रिलर होने वाली है जिसे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर
डायरेक्टर मधुर भंडारकर कंगना के साथ बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

1659267771 280390361 392127155971548 4061133025282214794 n

भले ही कंगना की पिछली रिलीज धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई
है इसके बावजूद एक्ट्रेस के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। जहां एक तरफ कंगना की
फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है वहीं दूसरी तरफ कंगना के हाथ और
बड़ी फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेज 3
फेम निर्देशक मधुर भंडारकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक कश्मीरी
सिंगर की रियल लाइफ पर आधारित होगी
,
 जिसे आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

1659267889 madhur tests covid 19 positive

सबसे खास बात ये है कि यह फिल्म एक महिला केंद्रित फिल्म होगी। जैसी फिल्में
कंगना को करना काफी पसंद है। तो वहीं अपनी महिला केंद्रित फिल्म में लीड एक्ट्रेस
के लिए मधुर अभिनेत्री कंगना को ले रहे हैं। कंगना इससे पहले भी अपनी फिल्म थलाइवी
में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक में नजर आ चुकी हैं। वहीं इमरजेंसी
में वह इंदिरा गांधी बनी नजर आएंगी।

1659267801 02 17

खबर तो यह भी है कि मधुर भंडारकर अपनी आगामी फिल्म बबली बाउंसरकी रिलीज के बाद इस फिल्म को बनाएंगे। भंडारकर
की फिल्म
बबली बाउंसरमें अभिनेत्री तमन्ना
भाटिया मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। तमन्ना के
अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे।

1659267900 294247652 447865423603608 5619907198047955385 n

वहीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसीकी बात करें तो इस फिल्म
का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इंदिरा गांधी के रूप में कंगना काफी आकर्षित लग
रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। 
गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म को कंगना ही निर्देशित कर रही हैं।
यह फिल्म 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।