रवीना टंडन, फराह खान, भारती सिंह पर एक और केस हुआ दर्ज, ट्विटर पर मांगनी पड़ रही है अब माफ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवीना टंडन, फराह खान, भारती सिंह पर एक और केस हुआ दर्ज, ट्विटर पर मांगनी पड़ रही है अब माफ़ी

अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक फराह खान और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एक टीवी कार्यक्रम के

अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक फराह खान और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ईसाइयों की ‘‘धार्मिक भावनाएं आहत करने’’ का मामला शनिवार को महाराष्ट्र के बीड शहर में दर्ज किया गया है। बता दें ये मामला क्रिसमस के मौके का है। 
1577610819 888
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय एनजीओ चलाने वाले आशीष शिंदे ने यहां शिवाजी नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज कराया। 
1577610824 500
अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुंबई के मलाड पुलिस थाने में स्थानांतरित किया जा रहा है जिसके अधिकार क्षेत्र में आरोपी रहते हैं। जानकारी के मुताबिक़ तीनों सेलेब्रिटियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। 

1577610830 501

 
शिंदे ने आरोप लगाया कि टंडन और अन्य लोगों ने फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजिनल के कार्यक्रम ‘बेकबैंचर्स’ में ईसाई समुदाय के धार्मिक ग्रन्थ बाइबल में दर्ज शब्द ‘हेलेलुइया’ को मजाकिया अंदाज में आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया। 
1577610841 503
फराह खान ने उनके और अन्य के खिलाफ अमृतसर पुलिस द्वारा इसी प्रकार का मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को माफी मांगी थी और ट्वीट किया था, ‘‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और किसी का अपमान करने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं है। पूरी टीम की ओर से मैं, रवीना टंडन, और भारती सिंह … हम माफी मांगते हैं।’’ 

रवीना ने भी ट्वीट किया, ‘‘मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा जिसके किसी धर्म के अपमान के तौर पर देखा जाए। हम तीनों का इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, लेकिन यदि हमने ऐसा किया है तो मैं आहत हुए लोगों से दिल से माफी मांगती हूं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।