कार्तिक आर्यन के हाथ बीते कुछ दिनों कई बड़ी फिल्में लगी हैं। एक्टर बॉक्स ऑफिस को एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देते जा रहे हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर की अगली फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है। खबरों की मानें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी और इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस फिल्म के नाम की घोषणा भी कर दी है।
आपको बता दें, साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने एक साथ फिल्म 83 बनाई थी। जिसके बाद साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान फिर एक साथ नजर आने वाले हैं। अब कार्तिक आर्यन के साथ ये दोनों काम करेंगे। वहीं, कार्तिक आर्यन की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘चंदू चैम्पियन’ रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला को लगता है कि इस फिल्म का ये टाइटल फिल्म के लिए परफेक्ट है। फिल्म के कैरेक्टर के साथ ये नाम बिल्कुल फिट बैठेगा। इसके अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही चाहते हैं कि फिल्म के टाइटल को लेकर लोग चर्चा करें, इसलिए भी इसका नाम ‘चंदू चैम्पियन’ रखा गया।
अब ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म को आने वाले 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही मेकर्स की ये भी प्लानिंग है कि इसे अगले साल जून में रिलीज कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अच्छे वीएफएक्स भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला को पूरा भरोसा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड सेट करने में कामयाब रहेगी।
वहीं, कार्तिक आर्यन की नई फिल्म की अनाउंसमेंट से एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हर कोई इस फिल्म से कई उम्मीदें लगा चुका हैं। अब देखना होगा इस फिल्म से एक्टर क्या कमाल दिखाते हैं।