अंकिता लोखंडे ने एक्‍स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह के साथ अपने रिश्‍ते पर तोड़ी चुप्पी,कह दी चौंकाने वाली बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता लोखंडे ने एक्‍स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह के साथ अपने रिश्‍ते पर तोड़ी चुप्पी,कह दी चौंकाने वाली बात

टीवी सीरियल पर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी-जाने वाली मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अब जल्द ही बड़े

टीवी सीरियल पर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी-जाने वाली मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अब जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं। बता दें कि अंकिता जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

50221235 179114803050108 989517813675372411 n

कंगना रनौत के साथ अंकिता इस फिल्म में एक अहम रोल करती हुई दिखाई देंगी। जिसके चर्चा हर जगह हो रहे हैं। वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने भी उनके लुक की तारीफ की थी। जी हां सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम के जरिए अंकिता की तारीफ की है। जिसके चलते दोनों के रिश्ते को लेकर कई बातें सामने आई थीं।

49446323 422868945118414 6773650338064350002 n

अंकिता लोखंडे अपने रिश्‍ते पर बोली…

वहीं हाल ही में अंकिता ने सुशांत के साथ वर्तमान रिश्तों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हमेशा ही एक-दूसरे के साथ अच्‍छे तरीके से पेश आते रहे हैं। साथ ही यह भी अच्‍छा है कि आप एक-दूसरे के काम की तारीफ करते हैं। ये तो एक ऐक्‍टर ने दूसरे ऐक्‍टर के काम की तारीफ की बस।

Screenshot 1 33

मेरे ख्‍याल से ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है।’ अंकिता ने कहा कि उनके और सुशांत के बीच इससे ज्‍यादा कुछ नहीं है। इंस्‍टाग्राम पर या किसी भी सोशल साइट पर एक-दूसरे की तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है। इसके साथ ही अंकिता ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं है कि वह इस तरह खुद को डिफेंड कर रही हैं।

sushant sm 650 050415030345

उन्होंने कहा, ‘बात बस इतनी है कि सुशांत ने मैसेज किया, मैंने भी रिप्‍लाई कर दिया। इसके बाद अंकिता ने विकी जैन के साथ भी अपने रिलेशनशिप पर बात की। उन्‍होंने विकी के साथ अपने प्‍यार की बात को भी एक्‍सेप्‍ट किया और कहा ‘हां मैं प्‍यार में हूं।

sushant ankita sm 650 093015050011

यदि अंकिता की डेब्यू फिल्म की बात करें तो फिल्म मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारी देवी के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी का रोल प्ले किया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को कृष द्वारा निर्देशित किया गया है।

kangana ranauts manikarnikar the queen of jhansi new loook teaser out tomorrow on the occasion of gandhi jayanti

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।