एकता कपूर ने दिखाई 'पवित्र रिश्ता' के सीक्वल को हरी झंडी,अंकिता ने किया अप्रोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकता कपूर ने दिखाई ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल को हरी झंडी,अंकिता ने किया अप्रोच

एकता कपूर के सुपरहिट शो की लिस्ट में शुमार ‘पवित्र रिश्ता’ ने दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया

एकता कपूर के सुपरहिट शो की लिस्ट में शुमार ‘पवित्र रिश्ता’ ने दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया था। इस शो के करीब 1500 एपिसोड्स हो जाने के बाद साल 2009 में ये टीवी शो हर घर का पसंदीदा बन चुका था। शो के हिट होने की खास वजह ये भी रही सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने हर दिल में ऐसी जगह बनायीं की आज तक भी दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि, अब अंकिता एक खास वजह से इस शो का सीक्वल चाह रही हैं और एकता भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
1595058791 8
अंकिता की ख्वाहिश शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीक्वल बने 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’ को टीवी पर फिर से लाना चाहती हैं और उन्होंने इसके सीक्वल के लिए डिमांड भी करी है। बता दें कि सुशांत की लाइफ का यही वो शो था जो उनके दिल के सबसे करीब था, क्योंकि इसी शो ने उन्हें वह प्लैटफॉर्म दिया था जिससे वह सफलता की राह पर आगे बढ़ते गए। अब खबर है एकता भी इसके लिए तैयार हो गई हैं। अंकिता और एकता कपूर का मानना है कि इस शो का नया सीजन उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
1595058110 6
बता दें कि सूत्र का कहना है जब इस शो को लेकर काम तभी शुरू होगा, जब स्क्रिप्ट और कैरक्टर्स स्केचेज़ को लेकर सभी संतुष्ट होंगे।
1595058804 7
शुरू होगा नए शो को लेकर काम

1595058950 29
बताया जा रहा है थोड़ा कोरोना को लेकर हालात काबू  में आ जाये जिसके बाद से शो की कास्टिंग का काम शुरू होगा। वैसे तो एकता कई और भी शो के सीक्वल लाने की तैयारी में हैं। वही अंकिता के लिए पवित्र रिश्ता शो बहुत स्पेशल रहा है और इसके सीक्वल को लेकर उन्होंने ही एकता से सम्पर्क किया जिसके लिए एकता भी तुरंत राजी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।