Ankita Lokhande ने विदेश जाकर गुपचुप रचाई दूसरी शादी, अब वीडियो शेयर कर किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande ने विदेश जाकर गुपचुप रचाई दूसरी शादी, अब वीडियो शेयर कर किया ऐलान

38 साल की अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी के 2 साल बाद विदेश जाकर दूसरी शादी कर ली

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने जब अपने करियर की शुरुवात की थी तब से ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने पहले ही शो में उन्हें अपने को-स्टार से प्यार हो गया था। जिसके बाद खुलेआम इन्होने अपने प्यार का इज़हार किया और कई साल तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट करने के बाद अंकिता का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, एक बार फिर एक्ट्रेस की ज़िन्दगी में प्यार ने दस्तक दी और उनकी लाइफ में विक्की ही एंट्री हुई। कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से 2 साल पहले शादी कर ली। 
1691560498 352195665 1550114689151232 1126685782670584761 n
अब ये दोनों बीते काफी वक्त से टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके बाद इस कपल के फैंस हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें, अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी पल-पल की खबर अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अब अपने फैंस को एक ऐसी जानकारी दी है कि फैंस के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई। 
1691560509 353497141 640563791454568 2651879142236996431 n
दरअसल, अब खबर सामने आई है कि 38 साल की अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी के 2 साल बाद विदेश जाकर दूसरी शादी कर ली है। जी हां, खुद एक्ट्रेस ने इस बात का ऐलान किया है और साथ ही अपने पति के साथ अपना रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि विक्की का क्या हुआ, इन दोनों के रिश्ते में क्या प्रॉब्लम थी? या अंकिता लोखंडे के दूसरे पति कौन है तो आपको बता दें, इस कहानी में एक ट्विस्ट है। आपको बता दें, अंकिता ने अब अपने पति विक्की जैन से ही दोबारा शादी रचाई है। 

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हम ने दोबारा शादी कर ली।’ बात अगर इस वीडियो की करें तो इसमें विक्की और अंकिता क्रिश्चन अंदाज में शादी करते दिखाई दे रहे हैं। पहले विक्की अपने घुटनों पर बैठकर अंकिता को रोमांटिक अंदाज में फूल देते देते हैं और फिर कपल किस करता है। बता दें, वीडियो में अंकिता खूबसूरत-सी पिंक साड़ी में बेहद प्यारी दिख रही हैं। वहीं उनके पति विक्की भी इस दौरान सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। 
1691560521 351451857 1516213809140151 8491663196115575114 n
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल का खिताब देते भी नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि विक्की और अंकिता ने 14 दिसंबर 2021 में धूमधाम से शादी रचाई थी। वहीं, अब इन्होने मौका मिलते ही दूसरी बार एक-दूसरे से शादी कर ली। ऐसे में फैंस भी इस कपल को एडमायर करते नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।