Ankita Lokhande Vicky Jain : अंकिता-विक्की ने तीसरी सालगिरह पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande Vicky Jain : अंकिता-विक्की ने तीसरी सालगिरह पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

lokhandeankita173418736835229414466371894412930538200

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। रविवार के दिन अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जीवन के प्यार के साथ रोमांटिक तस्वीरों शेयर की, जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है।

lokhandeankita173418736835229414468970109732930538200

अंकिता और विक्की ने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ मस्ती की। दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगाते हुए कैमरे के सामने शानदार पोज दिए।

lokhandeankita173418736835229414466623239282930538200

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विक्की जैन के साथ ये तस्वीरें शेयर की हैं।

lokhandeankita173418736835229414467377917012930538200

इन तस्वीरों में विक्की और अंकिता कभी एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। तो कभी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

lokhandeankita173418736835229414466285846082930538200

अंकिता और विक्की की ये तस्वीरें उनके वेकेशन की हैं। जिसमें दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं।

lokhandeankita173418736835229414465449359332930538200

कुछ फोटोज में ये कपल जंगल सफारी का मजा लेते भी नजर आ रहा है। दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।

lokhandeankita173418736835229414465365000712930538200

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में बेहद मजेदार बात लिखी है। एक्ट्रेस ने लिखा, “शादी के बाद हम और क्या मांग सकते हैं? जितना हो सके पार्टनर के साथ रहना, मजेदार पार्टनरशिप और ‘जियो और जीने दो’ का नजरिया।”

lokhandeankita173418736835229414465448247192930538200

अंकिता ने आगे ये भी लिखा कि, हम दोनों अपने प्यार को कभी कम नहीं होने देंगे।” दोनों की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

lokhandeankita173418736835229414468887769182930538200

आपको बता दें कि विक्की और अंकिता को आखिरी बार टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था। जहां वो खाना बनाते नजर आए थे।

lokhandeankita173418736835229414466621771192930538200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।