Ankita Lokhande: टीवी की इस बहू के साड़ी लुक हैं बेहद कमाल के, देखकर नजर हटाना होगा मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande: टीवी की इस बहू के साड़ी लुक हैं बेहद कमाल के, देखकर नजर हटाना होगा मुश्किल

26965441912709511867378248541798702177354919n

साड़ी में बोल्ड अंदाज दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने सिंपल सी साड़ी से साथ एक स्लीवलेस सा ब्लाउज पहना है

2697193994689463981297555398325672468431933n

लुक को कंल्पीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कमर में गोल्डन बेल्ट बांधी थी, जिसमें वो बेहद क्लासी लग रहीं थीं

306050675200579929065210738885974939613613n

इस कलरफुल फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में अंकिता बेहद क्लासी लग रही हैं, इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव का ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है

27889476331411105995415571712658741496476287n

इस ब्लैक रंग की सिल्क की साड़ी में अंकिता बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं, मेसी बन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं

470136332183860614150982015272915332333940368n

गोल्डन रंग की इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, इस लुक में कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी

470152723183860614360982015900614845836726091n

बालों में बना जूड़ा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था

3132213611143283913243977100698180479193063n

इस चटक लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस का अंदाज काफी रॉयल था, इसके साथ उन्होंने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी

4655022975698849387762932454919966416447258nनिकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो पहनें Aamna Sharif की तरह सूट, ठहर जाएंगी नजरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।