इन दिनों इंडस्ट्री में भी शादी का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई सेलेब्स के शादी कर लेने के बाद अब जल्द ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। वैसे अंकिता अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। तभी तो एक्ट्रेस के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी जोश कम नहीं हो रहा है। चंद दिनों बाद दुल्हन बनने जा रही अंकिता लोखंडे डांस रिहर्सल के दौरान गिर गईं थीं। वहीं डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने के लिए बोल दिया था।
ऐसे में ये खबर सुनने के बाद अंकिता के चाहने वाले उनकी चिंता रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस तो अपनी ही धुन में मस्त हैं। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रह बल्कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अंकिता का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस खूब मस्ती करती हुई दिख रही हैं।
दरअसल अंकिता के पैर में चोट लग जाने के बावजूद एक्ट्रेस अपनी शादी के लिए इतना ज्यादा उत्साहित हैं कि वो व्हील चेयर से ही इधर-उधर घूमती और झूमती नजर आ रही हैं। इस दौरान टीवी अभिनेत्री का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो वनपीस पहने व्हील चेयर पर बैठ गाना गा रही हैं। इस बीच अंकिता ने अपना टूटा पैर दिखा पर Happy Birthday To You पर गाना खत्म किया।
वहीं अंकिता का ऐसा वीडियो देख फैंस को ये बड़ा ही अतरंगी लगा। ऐसे में वीडियो देख जहां कुछ लोग प्यार बरसा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
गौरतलब है, अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियां में बनी हुई हैं। वहीं बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई रस्मों की तस्वीरें शेयर की थी। जिस पर फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया था। ऐसे में अब फैंस को इंतजार है अंकिता का पैर जल्दी से ठीक हो और वो विक्की जैन की दुल्हनियां बन जाए।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों अंकिता टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता 2’ में नजर आ रही हैं। इस शो एक्ट्रेस शहीर शेख के साथ दिखाई दे रही हैं। मालूम हो पवित्र रिश्ता के पहले सीजन में दर्शकों का बहुत प्यार मिला, जिसके बाद अब इस सीरियल के सीजन 2 की शुरुआत की गई।