बॉयफ्रेंड संग शादी की अफवाहों पर अंकिता लोखंडे ने किया रियेक्ट, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड संग शादी की अफवाहों पर अंकिता लोखंडे ने किया रियेक्ट, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से अगले महीने शादी करने वाली हैं। लेकिन अपनी शादी कि खबरों के बीच अंकिता का रिएक्शन सामने आया है। हालांकि अंकिता ने कुछ भी साफ तो नहीं किया कि वो कब तक शादी के बंधन में बंध सकती हैं। लेकिन इन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं।  
1636965339 12
अभिनेत्री ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, शादी को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही परिवार बनाना चाहती हैं। मैं शादी और प्यार में बहुत विश्वास करती हूं।  ये बहुत ही खूबसूरत चीज है जब दो लोग साथ रहते हैं और परिवार बनाते हैं। 
1636965350 15
अंकिता का कहना है शादी करना भारतीय ट्रेडिशन्स हैं।  यहां सिर्फ लड़का और लड़की की शादी नहीं होती बल्कि 2 परिवार भी मिलते हैं।  मुझे ये पसंद है और अगर मुझे मौका मिलेगा इस खूबसूरत चीज को करने का तो मैं जरूर करूंगी। 
1636965361 14
जब अंकिता से सवाल किया की यह मौका आपको अभी मिल रहा है? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, मैं शादी जरूर करना चाहती हूं और एक दिन वो होगी जरूर।  मैं पत्नी बनना चाहती हूं और परिवार शुरू करना चाहती हूं। लेकिन जब टीवी अदाकारा से पूछा गया क्या, अगले महीने यानी कि दिसंबर के बीच में आप शादी कर सकती हैं? इस सवाल के जवाब में अंकिता ने कहा, मैं अपनी शादी के बारे और पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती। 
1636965379 13
मालूम हो,अंकिता और विक्की साल 2017 से साथ हैं। दरअसल स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन अब विक्की के उनकी लाइफ में आने के बाद वो बहुत खुश हैं। अंकिता ने विक्की के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशयली एक्सेप्ट किया है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता और विक्की ने पिछले साल यानी कि साल 2020 में सगाई भी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।