सुशांत सिंह राजपूत को पहली मुलाकात में दिखा था अंकिता लोखंडे का हीरोइन एटीट्यूड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह राजपूत को पहली मुलाकात में दिखा था अंकिता लोखंडे का हीरोइन एटीट्यूड

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के गम से आज तक फैंस उभर नहीं पाए है। उनकी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के गम से आज तक फैंस उभर नहीं पाए है। उनकी यादें फैंस को हमेशा भावुक कर जाती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि उस वक्त सबकुछ बहुत अजीब था। यही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि एक घटना के बाद सुशांत बहुत गुस्सा हो गए थे। दोनों ने साथ में मशहूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया था। यहीं से अंकिता और सुशांत के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
1631354737 sushant singh rajput girlfriend e1594786385751
‘पवित्र रिश्ता’ का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इसमें अंकिता के साथ शाहीर शेख हैं। मीडिया के साथ बातचीत में अंकिता ने सुशांत के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया कि ‘यह बहुत अजीब था। मुझे लगता है कि काफी अजीब था। सुशांत, शाहीर की तरह बहुत शांत रहता था। वह अपना काम खुद कर रहा था। बिल्कुल शाहीर की तरह। वह अपना खुद ही करता था। हमें एक प्रोमो शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे मेरे घर से लेने आया था और नीचे था। मेरी मां भी वहां थीं। मुझे याद है मुझे देर हो गई। सुबह चार बजे से हेयर और मेकअप किया जा रहा था और करीब पांच बजे सुशांत मेरे घर पहुंच गया था।’
1631354852 sushant ankita 1599011174
अंकिता आगे बताती हैं कि ‘मैं छह बजे नीचे आई और वह बहुत गुस्से में था। नीचे आने के बाद मैं अपनी मां के साथ कार की पिछली सीट पर बैठ गई और सो गई। वह बहुत गुस्से में था कि पहले तो मैं लेट आई और फिर पीछे सो गई। उसने ड्राइवर से कार ली और रैश ड्राइविंग की। मुझे समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। मेरी मां ने तब कहा “उसे गुस्सा आ रहा है।” मैंने सोचा मैं क्या कर सकती हूं उसे ऊपर आना चाहिए था। उस तरह सुशांत से मेरी पहली मुलाकात हुई थी। वह ऐसा था कि जैसे “ओह वह आई और पीछे की सीट पर सो गई। हीरोइन वाला एटीट्यूड।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।