अंकिता लोखंडे ने सुशांत की वजह से ठुकराई संजय लीला भंसाली और फराह खान की फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता लोखंडे ने सुशांत की वजह से ठुकराई संजय लीला भंसाली और फराह खान की फिल्में

अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर अपने और सुशांत के रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। इतना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए काफी समय हो चुका है।  लेकिन आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे है। अक्सर उनका ज़िकर कही न कही सुनाई दे ही जाता है। हाल ही में खबर आई कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। वही अब उनकी एक्स- गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का एक बड़ा खुलासा सामने आया है। 
1616490440 sushant singh rajput girlfriend e1594786385751
अंकिता लोखंडे से अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया जाता है। कई बार उन्हें सुशांत के नाम पर ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन अब अंकिता ने एक बार फिर अपने और सुशांत के रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है क्यों उनका और सुशांत का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कितनी मुश्किल दौर से गुज़रीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं तब उन्हें कई बिग बजट फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो उस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं।
1616490453 ankita sushant 1596070405
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे याद है फराह मैम ने मुझे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की। मैं फिल्म के सिलसिले में शाहरुख ख़ान सर से भी मिली थी। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे एक बड़ा डेब्यू करवाएंगे। लेकिन बैक ऑफ द माइंड मेरे दिमाग में मैं सुशांत और शाहरुख सर चल रह थे। मैं दुआ मांग रही थी कि भगवान मेरा सलेक्शन न हो। मुझे बाजीराव के वक्त संजय सर ने कॉल किया था और कहा था कि ‘ये फिल्म कर ले वरना बाद में बहुत पछताएगी’ और मैंने उन्हें जवाब दिया था कि नहीं सर मुझे शादी करनी है। मैंने उस वक्त वही किया जो एक अच्छी पार्टनर अपने पार्टनर के लिए करती है, लेकिन जब मेरा ब्रेकअप हो गया उसके बाद मुझे समझ आया कि मेरी अपनी कुछ पहचान है। मुझे उस वक्त चीज़ों को बैलेंस करना नहीं आता था, मैंने बाद में ये सब सीखा’।
1616490471 127618754 408731346949476 8988925836139281679 n
आज भले ही अंकिता अपने जीवन में आगे निकल चुकी हैं लेकिन यह भी सच है कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। उनकी हालत ऐसी थी कि उन्होंने अपने करियर की भी परवाह नहीं की। उन्होंने स्ट्रेस के चलते बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। अंकिता ने बताया, ‘मैं उस दौरान सिर्फ शादी करना चाहती थी। लेकिन वह जिंदगी में आगे जाना चाहता था। मैं ब्रेकअप को सहने की हालत में नहीं थी। मुझे उस दौरान खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में तनाव के कारण मैंने अपने करियर से भी खिलवाड़ किया।’ अंकिता की मानें तो उन्होंने सुशांत से ब्रेकअप के स्ट्रैस के चलते संजय लीला भंसाली की दो बड़ी मूवीज का ऑफर ठुकरा दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।