अंकिता लोखंडे ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले पर खोला मोर्चा,लोगों से लगाई इस बात की गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता लोखंडे ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले पर खोला मोर्चा,लोगों से लगाई इस बात की गुहार

छोटे परदे की चर्चित बहु कही जाने वाली अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।

छोटे परदे की चर्चित बहु कही जाने वाली अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल ये बात तो सभी जानते हैं की अंकिता हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और देशभर में चल रही घटनाओं पर पैनी नजर बनाए रखती हैं। वही इस वक़्त देश में चल रहे सबसे हॉट टॉपिक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले में भी अब अंकिता ने अपनी राय सामने रखी हैं,जिसको लेकर एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी ने ये ख़ास नोट लगाकर लोगों से इस बात की अपील भी कर दी हैं। 
1663573708 287073289 800142084726175 5249614876871269604 n
दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले को लेकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है ‘देखिए दोस्तों आप सभी से एक निवेदन है कि जिस किसी को भी 50 लड़कियों की नहाते हुए वायरल वीडियो मिला है, कृपया इसे हटा दें, यह एक बहुत बड़ा अनुरोध है, हमारे घरों में बहन और मां भी हैं, कृपया उन्हें हटा दें, उनका सम्मान करें’। इस मामले को लेकर बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कलकार लोगों से वीडियो डिलीट करने की अपील कर रहे हैं।
1663573734 1 25
1663573745 150bd0921204ea102dbc5b17ad6583ac
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां कॉलेज की एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया। इस मामले को लेकर देश में जमकर हंगामा हो रहा है। जहां कल इस मुद्दे को लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर पुरे दिन प्रदर्शन जारी रहा। वही इस मामले में कहा ये भी जा रहा हैं की कुछ लड़कियों ने इसके बाद सुसाइड भी कर ली हैं। लेकिन इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। 
1663573765 299400860 129121906498834 6353037876226951992 n
वही इस मामले पर सिर्फ अंकिता लोखंडे ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में फरिस्ता कहे जाने वालो सोनू सूद  भी इस मामले पर सामने आ चुके हैं। जहां सोनू ने ने ट्वीट कर लिखा कि “चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 
Actor Sonu Sood gives 25,000 face shields for Maharashtra cops | Deccan  Herald
यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें। यह हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है, ना कि पीड़ितों के लिए। जिम्मेदार बनें”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।