अंकिता ने यहां ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ता सेट के साथ अपने बालों को समेत कर हाई पोनी टेल बनाया है, जिससे उन्हें क्लीन लुक मिल रहा है
आप मानें यह न मानें, यह समय लेयर्ड नेकलेस पहनने का है, खासकर जब अअपने डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है तो यह जरूरी हो जाता है
यह साड़ी ब्रिक कलर की है, जिसके साथ अंकिता ने लगभग मैचिंग कलर का नेकलेस और उसके साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं
यह आजकल ट्रेंड में चल रहे डिफरेंट कलर की जूलरी पहनने से उलट है
चंकी चोकर भी इतने खूबसूरत दिख सकते हैं, यह अंकिता के इस लुक को देखकर समझ आ रहा है
उन्होंने अपनी साड़ी के ग्रीन बॉर्डर से मैच करता ग्रीन हेवी और चंकी चोकर पहना है, जो पोलकी लुक में है
उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं, जो प्लेन लुक में है, इस तरह से उनका लुक अच्छा दिख रहा है
यह लुक पिंक लहंगे का है, जो प्लेन है लेकिन इसके ब्लाउज पर पर्ल वर्क है, तो अंकिता ने इससे मैच करती पर्ल डायमंड इयररिंग्स पहनी है
इस समय उनके बाल कर्ली थे तो उन्होंने आधे बालों को पीछे बांधा है और सिर्फ इयररिंग्स पहना है, जो उनके ब्लाउज को सेन्टर ऑफ अट्रैक्शन बनने दे रहा है
अंकिता की यह गोटापट्टी वाली शीयर प्लेन साड़ी जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत उनका यह चोकर भी है, यह एक मल्टी कलर चोकर है, जो हेवी लुक में कहर ढा रहा है
इसके साथ अंकिता ने चोटी बनाई हुई है और चोकर को हाई लाइट करने के लिए कान में मैचिंग स्टड्स पहने हैं जो बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं
गोल्ड जूलरी हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं लेकिन अंकिता ने यहां गोल्ड का चोकर पहना है, जो उनकी प्लेन पर्पल साड़ी के साथ बहुत सुंदर दिख रहा है
इसके साथ की मैचिंग इयररिंग्स भी बहुत सुंदर है, खास बात तो यह है कि प्लेन साड़ी के साथ इस तरह की गोल्ड जूलरी कमाल लगती है
यूं तो यह नथ महाराष्ट्र की परंपरा में शामिल है लेकिन आजकल इसे सब लोग पहन रहे हैं, खास कर गणपति के शुभ मौके पर इस मराठी नथ को पहने हुए कई महिलाओं को देखा जा सकता है
अंकिता ने भी इस मराठी नथ को पूजा के समय यलो कलर की सिल्क साड़ी के साथ पहना है, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं
17 साल की उम्र में सबको पीछे छोड़ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाले नितांशी के टॉप लुक्स