Ankita Lokhande Jain Outfits: ससुराल के फंक्शन में लगेंगी रानी, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे जैसी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande Jain Outfits: ससुराल के फंक्शन में लगेंगी रानी, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे जैसी साड़ियां

441038904183521814910982011421867712350310411n

ससुराल के वेडिंग फंक्शन में बनारसी साड़ी की बात ही अलग रहेगी

441288034183521814700982013366922902193908562n

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने यलो कलर की जाल डिजाइन वाली हैवी बनारसी साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने डबल लेयर नेकपीस कैरी किया है

468854103183842807260982012920999670294995360n

बनारसी साड़ी अगर हैवी लगती है और लुक भी रिच चाहिए तो इसकी बजाय आप चंदेरी साड़ी पहन सकती हैं, क्योंकि इसका फैब्रिक काफी हल्का होता है

468869290183842807620982011039329168238374806n

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है और हैवी नेकपीस कैरी किया है

467847314183829789600982013350746270612983615n

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का ये साड़ी लुक रॉयल लग रहा है, एक्ट्रेस ने लाल बनारसी साड़ी के साथ ब्लू कलर का बनारसी दुपट्टा पेयर किया है

467763699183829790770982011312603158481830485n

इस तरह का लुक सर्दी के लिहाज से भी परफेक्ट रहेगा,लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस से ज्वेलरी डिजाइन का आइडिया भी लिया जा सकता है

398257373183226214080982016209558517380529485n

वेडिंग सीजन में बंधेज साड़ी भी बढ़िया लुक देगी, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी डिजाइन से आइडिया लिया जा सकता है

396713685183226214110982013938517771722033013n

उनकी पूरी साड़ी में घरचोला स्टाइल बंधेज प्रिंट है और बॉर्डर पर फूल पत्तियां बनाए गए हैं, एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन ज्वेलरी पहनी है

363850696183093890530982014606063600846468926n

हैंडलूम से हटकर कुछ ट्राई करना है तो अंकिता लोखंडे की तरह ग्लिटर साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, इस तरह का साड़ी का कलर आपको फ्लॉलेस लुक देने में मदद करेगा, हैवी नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।