Ankita Lokhande बनने वाली हैं मां? साड़ी पहन एक्ट्रेस ने की बेबी बंप छिपाने की कोशिश? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande बनने वाली हैं मां? साड़ी पहन एक्ट्रेस ने की बेबी बंप छिपाने की कोशिश?

एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस ने ये अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि वो मां बनने

टीवी दुनिया का पॉपुलर फेस अंकिता लोखंडे अब किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ‘पवित्र रिश्ता’ के बाद से घर-घर में जानी जाती हैं। वहीं, अब तो अंकिता बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आती है। एक बार फिर यही कहा जा रहा है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। 
1685002190 299370630 861483428155744 1410191707529248654 n
दरअसल, एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस ने ये अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि वो मां बनने वाली हैं। हालांकि, अंकिता या उनके पति विक्की ने इस बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं किया है। आपको बता दें, फैंस अंकिता के गुड न्यूज देने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिलहाल सबको ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।
1685002203 290658586 758590348677489 1745693812984100084 n
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने हाल में गोल्डन साड़ी में फोटो शूट करवाया हैं, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस पर्स से अपना बेबी बंप छुपा रही हो। इतना ही नहीं वो कुछ तस्वीरों में पेट के आगे अपना हाथ रखे हुए भी नज़र आईं। 

ऐसे में फैंस का शक गहरा हो गया और अब उनका मानना है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। हालांकि ना तो एक्ट्रेस और ना ही उनके पति विकी ने अभी तक प्रेग्नेंसी की न्यूज कंफर्म की है। लेकिन अगर अंकिता सच में प्रेग्नेंट हुईं तो उनके फैंस के लिए ये किसी बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं होगी। 

1685002219 313322428 694596155356115 3976593104632525032 n
अब इन रूमर्स के बीच सब लोग एक्ट्रेस के चुप्पी तोड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि अंकिता लोखंडे कब और कैसे इन खबरों पर रिएक्ट करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।