दुल्हन के लिबास में महादेव की पूजा करती नजर आई Ankita Lokhande, फैंस को वीडियो शेयर कर इस तरह किया विश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुल्हन के लिबास में महादेव की पूजा करती नजर आई Ankita Lokhande, फैंस को वीडियो शेयर कर इस तरह किया विश

देश भर में आज महा शिवरात्रि के पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है ऐसे

देश भर में आज महा शिवरात्रि के पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है ऐसे में हर कोई शिव भक्ति में लींन होता दिखाई दे रहा है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे भी भगवान शिव में बहुत आस्था रखते हैं। वही इस पावन अवसर पर भगवान शिव को याद करने और उनकी पूजा अराधना करने अंकिता लोखंडे मंदिर पहुंची है, जहा उन्हें भगवान की भक्ति में लीन होते देखा गया है।
1676716394 329425556 519422406960949 5816392777744713614 n
अंकिता लोखंडे ने ‘महा शिवरात्रि’ के मौके पर भगवान शिव की पूजा घर में नहीं मंदिर में भी पूरे विधि विधान के साथ की है साथ ही अंकिता अपने परिवार के साथ भगवान शिव के मंदिर में पूजा पाठ करती नजर आई है, इसका वीडियो एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दे एक्ट्रेस ने मंदिर में पूजा करने के बाद भगवान के दर्शन किए।
1676716402 329290236 231275222582343 3263542834777413408 n
यही नहीं एक्ट्रेस ने अपने आलीशान घर में भी  पूजा की और ज्योति जलाई। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़कर अपने फैंस को ‘महा शिवरात्रि’ की शुभकामनाएं दीं। वही वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “सभी को हैप्पी महा शिवरात्रि. ओम नम: शिवाय”। वही इस पावन अवसर पर अंकिता दुल्हन की तरह सजी धजी दिखी।

एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाल साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी,  भरी-भरी लाल चूड़ियां और एयरिंग्स के साथ कम्पलीट किया। इन ट्रेडिशनल लिबास को पहने अंकिता किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही थी वही अंकिता ने अपने बालों को खुला रखते हुए मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट किया जिसमे वे  बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।