विक्की जैन के साथ शादी से पहले अंकिता लोखंडे अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस को बेड रेस्ट की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की जैन के साथ शादी से पहले अंकिता लोखंडे अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस को बेड रेस्ट की सलाह

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के फैंस के लिए बुरी खबर है। रिपोर्ट को मानें तो एक्ट्रेस को इमरजेंसी में

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अगले हफ्ते शादी करने जा रही हैं। अंकिता शादी से पहले अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। अंकिता के फैंस को यह खबर जानकर बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस मंगलवार की रात को मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में भर्ती हुईं।  
1638955916 129759450 160959295719134 8802585460409350432 n
हालांकि उनकी हालत अभी ठीक है और लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि अंकिता अभी अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। वह खुद अपनी शादी को लेकर हर रोज अपने सोशल अकाउंट से कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं। 
1638956424 ankita lokhande was rushed to a hospital last night been advised bed rest by doctors 001
रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता लोखंडे की लेग स्प्रेन हो गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अंकिता को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि अंकिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है वह अपने घर पर आराम कर रही हैं।   
1638956434 ankita lokhande to dub for pavitra rishta 2.0 before her nuptials
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे  इसी महीने 14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अंकिता की दोस्त श्रद्धा आर्या ने हाल ही में दोनों की शादी कार्ड अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। अंकिता और विकी मुंबई का ग्रांड हयात होटल में 7 फेरे लेंगे। अंकिता ने हाल ही में अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स का एक वीडियो शेयर किया था जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में विक्की के साथ अंकिता काफी कूल लगी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।