बैचलर पार्टी में रश्मि देसाई की पीठ पर चढ़ीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख फैंस हुए शॉक्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैचलर पार्टी में रश्मि देसाई की पीठ पर चढ़ीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख फैंस हुए शॉक्ड

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में लगा ऐसा ग्लैमर का तड़का, हसीनाओं के जलवों में हॉलीवुड रेड कार्पेट

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बहुत जल्द शादी के बांधन में बंधने वाली हैं। मंगलवार देर रात अंकिता ने शादी से पहले अपनो दोस्तों के लिए बैचलर पार्टी का आयोजन किया। इस बैचलर पार्टी में अंकिता लोखंडे की तमाम दोस्तों ने शिरकत की। पार्टी में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। 
1637135759 124646690 398497494864664 5056698932980768749 n
पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चे अंकिता लोखंडे के लुक के ही हो रहे हैं।अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता सबसे ज्यादा बिंदास अंदाज में दिखाई दीं। पार्टी में अंकिता लोखंडे के दोस्तों ने एक से एक शानदार अंदाज में शिरकत की. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। 
 अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी की एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो रश्मि देसाई के कंधे पर चढ़कर नाचती दिख रही हैं। रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे की ये वीडियो देखकर पता चलता है कि इनके बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है। फैंस को रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे का याराना काफी पसंद आ रहा है और वो लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
1637135769 257710ad02892a942a0eb8254712e2faeb47c
 अंकित ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और जमकर प्यार लुटाया। अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी की तस्वीरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। पूरी पार्टी में अंकिता सब कुछ भूली मस्ती में डूबी दिखाई दे रही थीं। 
1637135793 ankita 1
खबर है कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ 12 दिसम्बर को शादी रचाने जा रही हैं और इस शादी को लेकर उनकी काफी भव्य तैयारियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता और विक्की की शादी का यह फंक्शन 12 दिसम्बर से तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें कई सिलेब्रिटीज़ परफॉर्म करने वाले हैं और उनमें से एक नाम बादशाह का भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।