अंकिता लोखंडे ने फाइनली प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया अपना और विक्की जैन का बेबी प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता लोखंडे ने फाइनली प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया अपना और विक्की जैन का बेबी प्लान

अंकिता लोखंडे ने प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच बेबी प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, जय भानुशाली ने उनसे

टीवी के मशहूर शो पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती
हैं। एक्ट्रेस ने ना केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू
चलाया हुआ है। अपने अभिनय के अलावा एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
अंकिता लोखंडे इन दिनों पति विक्की जैन संग शादी-शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही
हैं।

1662206682 297809838 606507817746634 8129787430930473800 n

भले ही वो टीवी सीरियल्स से दूर हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे की
प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख लोगों ने सवाल करना
शुरू कर दिया था कि क्या वह मां बनने वाली हैं। वहीं इन अटकलों के बीच अब खुद
अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है।

1662206640 291172802 698106434627671 3978156688617981617 n

 हाल ही में अंकिता लोखंडे ने डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्समें अपनी ऑनस्क्रीन सासू मां
ऊषा नाडकरनी के साथ एंट्री मारी। वहां उन्होंने न केवल सुपर मॉम्स के डांस का
लुत्फ उठाया
, बल्कि खुद उर्मिला मातोंडकर के साथ भी डांस का
तड़का लगाती नजर आईं। वहीं इसी बीच मौका देखते हुए शो के होस्ट जय भानुशाली ने
अंकिता लोखंडे से बेबी प्लानिंग पर सवाल कर लिया
, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने
हमेशा की तरह बड़ी ही बेबाकी से दिया।

दरअसल, जय भानुशाली ने अंकिता से सवाल किया, “बता भी दो आप खुद
सुपर मॉम कब बन रही हो
?” इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, “अभी तो मैं बेबी हूं, खुद बेबी हूं।”
एक्ट्रेस की बात पर चुटकी लेते हुए उनकी ऑनस्क्रीन सासू मां ऊषा नाडकरनी ने गोद की
तरफ इशारा किया और कहा
, ‘आजाजिसपर भाग्यश्री और रेमो
डिसूजा सहित वहां मौजूद बाकी लोगों की भी हंसी छूट गई।

1662206652 287764041 170535918775379 4761429867204671064 n

इस वीडियो को खुद अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है
जिसे अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ
है जब अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई हों। इससे पहले जब अंकिता
लोखंडे की सासू मां ने उनसे दादी बनाने की मांग की थी तो भी एक्ट्रेस की
प्रेग्नेंसी की काफी अटकलें लगी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।