टीवी के मशहूर शो पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती
हैं। एक्ट्रेस ने ना केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू
चलाया हुआ है। अपने अभिनय के अलावा एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
अंकिता लोखंडे इन दिनों पति विक्की जैन संग शादी-शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही
हैं।
भले ही वो टीवी सीरियल्स से दूर हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे की
प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख लोगों ने सवाल करना
शुरू कर दिया था कि क्या वह मां बनने वाली हैं। वहीं इन अटकलों के बीच अब खुद
अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स‘ में अपनी ऑनस्क्रीन सासू मां
ऊषा नाडकरनी के साथ एंट्री मारी। वहां उन्होंने न केवल सुपर मॉम्स के डांस का
लुत्फ उठाया, बल्कि खुद उर्मिला मातोंडकर के साथ भी डांस का
तड़का लगाती नजर आईं। वहीं इसी बीच मौका देखते हुए शो के होस्ट जय भानुशाली ने
अंकिता लोखंडे से बेबी प्लानिंग पर सवाल कर लिया, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने
हमेशा की तरह बड़ी ही बेबाकी से दिया।
दरअसल, जय भानुशाली ने अंकिता से सवाल किया, “बता भी दो आप खुद
सुपर मॉम कब बन रही हो?” इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, “अभी तो मैं बेबी हूं, खुद बेबी हूं।”
एक्ट्रेस की बात पर चुटकी लेते हुए उनकी ऑनस्क्रीन सासू मां ऊषा नाडकरनी ने गोद की
तरफ इशारा किया और कहा, ‘आजा‘ जिसपर भाग्यश्री और रेमो
डिसूजा सहित वहां मौजूद बाकी लोगों की भी हंसी छूट गई।
इस वीडियो को खुद अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है
जिसे अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ
है जब अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई हों। इससे पहले जब अंकिता
लोखंडे की सासू मां ने उनसे दादी बनाने की मांग की थी तो भी एक्ट्रेस की
प्रेग्नेंसी की काफी अटकलें लगी थीं।