Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने पहली बार Sushant Singh Rajput संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने पहली बार Sushant Singh Rajput संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ के आने से घर का पूरा माहौल ही बदल गया है. पिछले एपिसोड में विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा का भयंकर झगड़ा भी देखने को मिला है. इस बीच अंकिता लोखंडे शो में सुशांत सिंह राजपूत संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात करती नजर आई हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स -बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलासा किया।

Ankita Sushant

गार्डन में  मुनव्वर फारुकी के साथ बातचीत के दौरान, कॉमेडियन ने उनसे सुशांत के बारे में पूछा और पूछा कि क्या अलग होने के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था। जिस पर अंकिता ने जवाब दिया, “नहीं, कोई कारण नहीं था। मैं खाली थी। एक रात में चीजें पलटी मेरी जिंदगी में।” 2016 में अलग होने से पहले अंकिता और सुशांत ने लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। उन दोनों की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी जो बहुत हिट हुई। 14 जून, 2020 को सुशांत ने अंतिम सांस ली। वह अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

sushant 2

सुशांत की मौत के बाद अंकिता को किया गया था ट्रोल

अंकिता ने आगे बताया कि सुशांत की डेथ के टाइम पर उन्हें काफी ट्रोल किया था गया. लोगों का कहना था कि अगर अंकिता होती तो ऐसा नहीं होता. इस बीच एक्ट्रेस ने बोला कि, लेकिन लोग तब कहा थें जब मेरे ब्रेकअप चल रहा था. तब लोगों ने क्यों नहीं बोला था कि आपको अंकिता के साथ रहना चाहिए।

susant 3

बिना वजह सुशांत ने अंकिता से किया था ब्रेकअप

अंकिता आगे कहती नजर आईं थी, मैं चाहती थी कि वो मुझसे बता कर चीजें करता था तो मैं संभल जाती, लेकिन अचानक से मैं बहुत बिखर गई थी. लेकिन उस वक्त वे एक ऊचें ग्राफ पर जा रहा था, तो लोग भी कान भरने वाले बहुत थे. वो उसकी चीज थी, मैंने उसे कभी किसी चीज के लिए रोका नहीं. अंकिता और  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पवित्र रिश्ता में एक साथ नजर आए थे. दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद अंकिता ने विक्की जैन को डेट किया औ 2021 में उनसे शादी कर ली।

sushant 5

अंकिता फिलहाल सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा हैं जहां वह अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं। उनके अलावा इस सीजन के प्रतियोगियों में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, नवीद सोले, सना रईस खान, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, खानजादी, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, अभिषेक कुमार,और ईशा मालविया शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।