छोटे पर्दे से लेकर
बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में
बनी रहती हैं। अंकिता के फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते
है और अंकिता भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में अंकिता
ने अपने पति विक्की जैन संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस दिल
खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है
जिसमें वो और विक्की बाथरुम में रोमांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में विक्की के
हाथों में शैम्पेन का ग्लास दिखाई दे रहा है और दोनों बाथटब में रोमांटिक पोज भी
दे रहे हैं। वैसे वीडियो को देखकर बताया जा सकता है कि ये वीडियो उनके लेटेस्ट
फोटोशूट के टाइम का है।
वीडियो में उनके लुक की बात करें तो अंकिता ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ
मैचिंग ट्राउजर पहने हुए बेहद क्लासी लग रही हैं। वहीं विक्की भी व्हाइट शर्ट में
काफी हैंडसम लग रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी गजब है जिसे देखकर लोग खुद को
रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- ‘ओएमजी टू हॉट टू हैंडल।’ दूसरे ने लिखा- ‘बस करो जलाना हमको।’ एक अन्य ने लिखा-
‘लवली कपल।’
वैसे अपने फोटोशूट
की कुछ तस्वीरें और एक और वीडियो अंकिता लोखंडे ने फैंस के साथ शेयर किया है।
अंकिता और विक्की की बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद आती है और इस फोटोशूट में तो
दोनों की केमिस्ट्री नेक्स्ट लेवल है। वैसे अंकिता और विक्की दोनों अक्सर ही एक
दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के
साथ उनका जन्मदिन दुबई में सेलिब्रेट किया था। जिसमें दोनों एक दूसरे की कंपनी
इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे थें। अंकिता ने दुबई से अपनी और विक्की के कई वीडियो
और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जिसमें दोनों दुबई की नाइट लाइफ का मजा लेते
दिखाई दे रहे थे।