अंकित तिवारी परिवार के साथ दिल्ली के 5 स्टार होटल में बने बंधक, नहीं मिला खाना और पानी, बताई आप बीती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकित तिवारी परिवार के साथ दिल्ली के 5 स्टार होटल में बने बंधक, नहीं मिला खाना और पानी, बताई आप बीती

बॉलीवुड गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी को एक होटल में

बॉलीवुड गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी को एक होटल में बंधक की रखा गया। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये किया। दरअसल, उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 घंटे तक पानी और खाना नहीं दिया और परिवार के साथ बंधक की तरह महसूस कराया, हालांकि होटल ने ही उल्टा उनपर कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। 
1650605033 68360
सिंगर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा को लेकर एक वीडियो डाला, जिसमें वह वह रुके बाकी लोगो के साथ खड़े हुए हैं और अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्हें सुना जा सकता है। घटना 20 अप्रैल 1:30 बजे की है। 

वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘होटल रॉयल प्लाजा में परिवार के साथ बंधक की तरह लग रहा है, घटिया एक्सपीरियंस। 5 सितारा होटल में न पानी है, खाने का ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं। बाहर से खाना लाने की इजाज़त नहीं है तो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं, कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा है।’

1650605063 ankit tiwari 1
साथ ही वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, रात के डेढ़ बजे हुए हैं और सब लोग एक ही समस्या को लेकर खड़े हुए हैं कि यहां बाहर से खाना लाने की इजाजत नहीं है और शाम को आठ बजे के बाद किसी को खाना नहीं मिल रहा है। पानी की बॉटल रूम तक नहीं भेज रहे हैं। वहीं स्टाफ भी बत्तमीजी कर रहा है, सभी लोग परेशान है।
1650605049 ankit tiwari the word romantic is synonymous with me 2020 08 01
अंकित तिवारी ने भी वीडियो में अपनी समस्या का जिक्र किया कि, मेरी पत्नी और मेरी बच्ची भूखी सो रही है और यहां नीचे रिसेप्शन पर ड्यूटी ऑफीसर ही नहीं है। हर कोई होटल का स्टाफ एक दूसरे को कॉल ट्रांसफर कर रहें हैं और कोई फोन नहीं उठा रहा है। हालांकि वीडियो में बाकी लोग भी अपनी अपनी परेशानी का जिक्र कर रहे हैं। वही अब ट्विटर पर सब इस होटल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। लोगो का मानना है कि इस 5 स्टार होटल का लाइसेंस रद करा देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।