Land Rover Rang लग्जरी कार के मालिक बनें Ankit Gupta, खरीदी बेशकीमती गाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Land Rover Rang लग्जरी कार के मालिक बनें Ankit Gupta, खरीदी बेशकीमती गाड़ी

Ankit Gupta ने खरीदी लग्जरी लैंड रोवर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अभिनेता अंकित गुप्ता ने हाल ही में लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसकी कीमत बाजार में 65 लाख से 2 करोड़ रुपए तक है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और प्रशंसकों का धन्यवाद किया। इस गाड़ी के मालिक बनने की खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया।

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और ‘बिग बॉस’ फेम अंकित गुप्ता ने लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी चमचमाती कार का दीदार कराया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकित गुप्ता ने छोटे से कैप्शन के साथ अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है… मैं दिल से अपने प्रशंसक, दोस्त और परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।”

तस्वीरें कीं शेयर

‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ फ्रेम में अभिनेता अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर पोज देते नजर आए। रेंज रोवर कार की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 65 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक में उपलब्ध है। हाल ही में लग्जरी गाड़ी खरीदने वालों की लिस्ट में एंटरटेनमेंट जगत के कई नाम शुमार हुए हैं। इसमें म्यूजिक कंपोजर-गायक एआर रहमान और जॉन अब्राहम का नाम शामिल है।

D0sV6YYEINQAaW5k5bT1MowEI

स्टाइलिश भारतीय कार

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और गायक एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कार खरीदी है। रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कार के लिए साउंड भी डिजाइन किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एआर रहमान ने कैप्शन में लिखा, “मुझे पसंदीदा भारतीय ईवी कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई मिली है। मैंने इस स्टाइलिश भारतीय कार के लिए साउंड डिजाइन भी किया है। मैंने इसके लिए भुगतान भी किया है।”

कस्टम-मेड थार

शेयर की गई तस्वीर में एआर रहमान लाल रंग की कार के साथ पोज देते दिखे। गाड़ी के नंबर प्लेट पर एआरआर लिखा है, जो उनके नाम का शॉर्ट फॉर्म है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कीमत 21 लाख से 30 लाख रुपए के बीच है। इससे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम ने कस्टम-मेड थार रॉक्स खरीदी। जॉन अब्राहम के पास वाहनों से खासा लगाव है चाहे वो दुपहिया हो या चारपहिया! चारपहिए की बात करें तो निसान जीटी-आर और इसुजु वी-क्रॉस पिकअप के वो मालिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।