गणपति की भक्ति में डूबीं अंजलि अरोड़ा, कच्चा बादाम गर्ल का संस्कारी अंदाज नहीं आया ट्रोलर्स को रास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गणपति की भक्ति में डूबीं अंजलि अरोड़ा, कच्चा बादाम गर्ल का संस्कारी अंदाज नहीं आया ट्रोलर्स को रास

अंजलि अरोड़ा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl इसमें उन्हें श्री गणेश चतुर्थी के अवसर

कच्चा बादामा गाने
पर डांस से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
कंगना रनौत के फेमस शो लॉकअप में भी अंजलि ने हिस्सा लिया था और काफी आगे तक गई
थी। बीते काफी दिनों ने
इंटरनेट सेंसेशन
अंजलि अरोड़ा कथित
MMS को लेकर सुर्खियों में
छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर वो उनके नाम से काफी तेजी से वायरल हो रहा था।

1662291755 302601285 475341194444008 6584231815681946278 n

हालांकि एक्ट्रेस ने उस एमएमएस को फर्जी बताया था। साथ ही उसके खिलाफ साइबर
पुलिस में केस भी कर दिया था। अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है
, जिसमें वह बिल्कुल संस्कारी लुक में गणपति बप्पा की आरती करती दिख रही है
लेकिन अंजलि का संस्कारी लुक ट्रोलर्स को बिल्कुल रास नहीं आया है और लोग उन्हें
खूब खरी-खरी सुना रहे हैं।

1662291771 293559641 765771498209941 5751462138565653820 n

अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गणपति
बप्पा की पूजा करती नजर आ रही हैं। उनके लुक की बात करें तो वह एकदम सलवार सूट
पहनकर सिर को दुपट्टे से ढंककर बप्पा की आरती करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को
शेयर करते हुए अंजलि अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा,
वेलकम बप्पा इसी के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी
शेयर किए हैं।

अंजलि अरोड़ा का बाकि सभी वीडियो की तरह से ये वीडियो भी चंद घंटों में
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 86 हजार से ज्यादा लोग
लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने
लिखा- 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। एक ने लिखा- दीदी ये सब आप पर सूट नहीं
होता। एक ने लिखा- आपका एमएमएस मुझे अच्छा लगा।

1662291784 61890ebc 782f 495e 82f5 3666dcd8fa87

1662291792 954e4e58 c988 46d6 9851 b20b53b9b06f

1662291801 8bef4108 e942 437b 98f1 d1ace2dd0b51

1662291808 b01800f3 b63f 45b5 8f33 ea457d0de540

बता दें कि अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैl  वह अपनी डांसिंग रील्स के लिए जानी जाती हैl हालांकि इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl
इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl हालांकि उनके चाहनो वाले उनके डांस वीडियो को काफी पसंद भी
करते है और अंजलि की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी करते हैं। अंजलि अरोड़ा
जल्द कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आनेवाली हैl

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।