Anjali Arora ने Umar Riaz संग शेयर किया Blooper वीडियो, यूजर्स बोले- 'अगला MMS इसके साथ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anjali Arora ने Umar Riaz संग शेयर किया blooper वीडियो, यूजर्स बोले- ‘अगला MMS इसके साथ’

इस ब्लूपर वीडियो में अंजलि और उमर कोई रोमांटिक सीन शूट करते नजर आ रहे हैं। अंजलि ने

कच्चा बादाम गर्ल के
नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा किसी ना किसी वजह से चर्चा के बाजार में छाई रहती हैं।
अंजलि जब से कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आई है तब उनकी पॉपुलैरिटी पहले से कई
गुना बढ़ गई है। शो के दौरान उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था और शो के बाद भी
वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अंजलि ने बिग बॉस फेम उमर रियाज के साथ अपना
एक वीडियो शेयर किया है जिसे लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन
गई हैं।

anjali arora: 'Kacha Badam' fame Anjali Arora flaunts new iPhone 14 - The  Economic Times

अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर यह ब्लूपर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मॉडल
उमर रियाज के साथ नजर आ रही हैं। इस ब्लूपर वीडियो में अंजलि और उमर कोई रोमांटिक
सीन शूट करते नजर आ रहे हैं। अंजलि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हाहाहाहा…
सॉरी उमर इस वीडियो के लिए। इस वीडियो में उमर और अंजलि दोनों एक साथ बेड पर बैठे
नजर आ रहे है और अंजलि के हाथ में एक किताब भी दिख रही है।

इस पोस्ट के
सामने आने के बाद से ही अंजलि अरोड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने
कमेंट सेक्शन में लिखा- अगला
MMS इसके साथ आएगा।
एक अन्य यूजर ने लिखा- उमर रियाज के पास इससे अच्छी लड़कियां हैं। इसी तरह के
ढेरों कमेंट करके लोगों ने अंजलि को ट्रोल किया है। हालांकि अंजलि के फैंस को यह
वीडियो काफी पसंद आया है और वो ऐसे ही फनी वीडियो के डिमांड भी उनसे करते दिख रहे
हैं।

1663674292 f200d040 ff8f 47d3 a830 2e34b13ef318

1663674302 eb69424d 6abc 455d 8eeb ed2038a611ff

1663674311 400599a7 2d73 4800 b328 ae9cc9bb67ce

1663674322 7cd6ea02 025d 4521 ba29 7537000de350

बता दें कि पिछले
दिनों एक
MMS वायरल हुआ था
जिसमें नजर आ रही लड़की काफी हद तक अंजलि अरोड़ा जैसी दिख रही थी। मगर उस वीडियो
को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई थी और ना ही इस बारे में अंजलि की तरफ से कोई
बयान सामने आया था। मगर उस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अंजलि को उनके हर पोस्ट
के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।