नागिन 3 में बेला और विष नागिन बन इतनी मोटी फीस चार्ज करते हैं ये मशहूर स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागिन 3 में बेला और विष नागिन बन इतनी मोटी फीस चार्ज करते हैं ये मशहूर स्टार्स

इस बार टीआरपी के मामले में नागिन 3 आसमान छू रहा है दर्शकों को शो में बेला यानि

इस बार टीआरपी के मामले में नागिन 3 आसमान छू रहा है दर्शकों को शो में बेला यानि कि सुरभि ज्योति और माहिर यानि की पर्ल वी पुरी की केस्ट्रिी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि टीआरपी के मामले में इस बार नागिन 3 को जबरदस्त उछाल मिला है।

surbh 1524049969

इस बार टीआरपी के मामले में नागिन 3 नंबर 1 पर जगह बनाए हुए है। एकता कपूर के नागिन शो के पहले दो पार्ट दर्शकों के बीच अच्छे खासे तरीके से पॉपुलर हुए थे। वहीं इस शो ने टीआरपी चार्ट पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया थो जिसके बाद मेकर्स नई स्टारकास्ट के साथ फिर दोबारा से नागिन 3 लेकर आए थे।

maxresdefault 5

नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। शो के पहले सीजन में मौनी रॉय और अदा खान भी लीड भूमिका में नजर आ चुकी हैं। नागिन-3 के लीड स्टार्स मेकर्स से एक दिन की मोटी फीस लेते हैं जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाए।

1528109481 naagin 3 review

1.सुरभि ज्योति

अभिनेत्री सुरभि ज्योति शो में बेला का रोल अदा कर रही हैं। सुरभि की एक दिन की फीस की बात करें तो वह छोटे पर्द की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं जिसकी वजह से वह 70 हजार रुपए एक एपिसोड का चार्ज करती हैं।

bela 2

2.करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने नागिन-3 में रुही का रोल अदा किया है। करिश्मा शो के मेकर्स से एक दिन के एपिसोड के लिए 60 हजार से 65 हजार रुपए के बीच चार्ज करती हैं। करिश्मा को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में भी देखा जा चुका है।

1532164120 karishmaaaaa

3.अनीता हसनंदानी

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी हैं वह नागिन-3 में विषाखा का किरादर निभा रही हैं। अनीता नागिन-3 का एक एपिसोड शूट करने के लिए 90 हजार रुपए की फीस लेती हैं।

index 2

4.पर्ल वो पूरी

इसके अलावा पर्ल वी पुरी शो में माहिर सहगल का रोल अदा कर रहे हैं। पर्ल वी पुरी एक दिन का 40 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

37143817 1892449014109998 1161039267674193920 n

5.रजत टोकस

रजत टोकस नागिन-3 में नागराज विक्रांत का रोल अदा कर रहे हैं। टीवी के जाने-माने सितारे रजत शो का एक एपिसोड शूट करने के लिए 70 हजार रुपए लेते हैं।

23

6.रक्षानंदा खान

टीवी शो नागिन-3 में माहिर की मां यानी सुमित्रा का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री रक्षानंदा खान एक एपिसोड के लिए 45 हजार रुपए की फीस लेती हैं।

rakshanda

7.चेतन

चेतन शो में विलेन का किरदार निभा रहे हैं । एंडी सहगल का रोल अदा करने वाले चेतन एक दिन का 50 हजार रुपए मेहनताना लेते हैं।

chetan

8.पवित्र

एक्ट्रेस पवित्रा शो में लीड भूमिका अदा कर रही हैं। एंडी सहगल की एक्स का रोल अदा कर रहीं पवित्रा एक दिन का 40 हजार रुपए मेहनताना लेती हैं।

pavitra

9.अंकित

अंकित शो में विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। शो के एक एपिसोड के लिए अंकित 35 हजार रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन ये शाे दर्शकाें में अपनी अलग जगह बना काफी फेमस हाे रहा है।

ankit

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।